हिंदी का पहला साप्ताहिक अखबार चौथी दुनिया का उर्दू संस्करण 23 जून को लॉन्च होने जा रहा है। इसकी संपादक वरिष्ठ पत्रकार एम.एस.वसीम राशिद होगीं। अभी तक सहारा उर्दू अखबार में वरिष्ठ पद पर काम कर रही राशिद संपादक अज़ीम बर्नी के बाद नंबर दो की हैसियत पर थीं। पहले प्रबन्धन की ओर से 23 मई को अखबार की लांचिंग तय की गई थी जो कि अब 23 जून को तय हुई है।चौथी दुनिया हिंदी के संपादक संतोष भारतीय ने समाचार4मीडिया को बताया, “ चौथी दुनिया उर्दू दुनिया का पहला वैश्विक अखबार होगा। विश्व के सात बड़े देशों जर्मनी, यूके, कनाडा, नीदरलैंड और मास्को में हमारे संवाददाता रहेंगे। ऐसा इसलिए किया जा रहे है
क्योंकि अरब और गल्फ कंट्रीज के अलावा इन देशों में उर्दू जबान को बोलने समझने वालों की संख्या बढ़ रही है। इन्हें नई उर्दू बस्तियां कहा जाता है, जहां पर नए पाठक जोड़ने के लिए हम यह प्रयास कर रहे हैं।अपने देश की बात करें तो एक अरब से ज्यादा आबादी वाले देश में लगभग 20 करोड़ लोग उर्दू जानते हैं। भले ही उनमें 50 लाख लोग उर्दू अखबार पढ़ना पसंद करें, लेकिन हमारी यह कोशिश होगी कि हम उन तक बेहतर कंटेंट पहुंचाये। उर्दू का यह पहला अखबार होगा जो ब्राड शीट पर निकलेगा और इसे बेहतर रंग-रूप देने के लिए इसमें हम सात कलर टोन का इस्तेमाल कर रहे हैं।
Sabhar - www.samachar4media.com
No comments:
Post a Comment