दूरदर्शन ने कमाई के मामले में अब कमर कस ली है पिछले साल एक हजार करोड़ रुपये का रेवेन्यू बटोरने वाले दूरदर्शन को साल 2010 में रेवेन्यू के 50 फीसदी बढने की उम्मीद है। इस साल अक्टूबर में दिल्ली में होने वाले कॉमनवेल्थ खेलों से दूरदर्शन 300 करोड़ रुपये के साथ ही अन्य स्रोतों से कुल 1550 करोड़ रुपये का रेवेन्यू बटोरने की तैयारी में है। रेवेन्यू बढाने के उद्देश्य से दूरदर्शन अपने वर्तमान चैनलों को भी नया रंग-रुप देने की तैयारी कर रहा है।
दूरदर्शन की नजर अग्रेजी भाषी दर्शकों के साथ-साथ विदेशों में रह रहे भारतीयों पर भी है लिहाजा डीडी इंडिया को अग्रेजी चैनल में बदलने की योजना है। डीडी इंडिया पर बहस और चर्चा पर आधारित कार्यक्रमों में मेडिकल टूरिज्म और शिक्षा पर फोकस होगा साथ ही फिलहाल इस पर दिखाये जा रहे उन परंपरागत कार्यक्रमों को भी जारी रखा जाएगा जिनके लिए डीडी इंडिया को जाना जाता है।दूरदर्शन की डायरेक्टर जनरल अरुणा शर्मा ने बताया कि हमारी कोशिश होगी कि बीबीसी की तरह दूरदर्शन के अंग्रेजी चैनल डीडी इंडिया को भी वैश्विक पहचान मिले। डीडी उर्दू में भी बड़े परिवर्तन की तैयारी चल रही है। चैनल के इतिहास में यह पहली बार होगा कि हम कंटेट और धारावाहिक टीवी प्रोडक्शन हाउस से लेंगे।
आभार - www.samachar4media.com
No comments:
Post a Comment