नोएडा। सेक्टर-३७ चौराहे के पास कार सवार बदमाशों ने लिफ्ट देने के बहाने युवक को बंधक बना लिया। युवक से मोबाइल और पर्स लूटने के बाद एटीएम से रुपये निकालने के लिए डेढ़ घंटे तक शहर की सड़कों पर बेखौफ घूमते रहे। उन्होंने पीड़ित द्वारा एटीएम से २२,००० रुपये निकलवाए और उसे सेक्टर-४० के पास फेंक कर फरार हो गए। कोतवाली ३९ पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन कर रही है।पुलिस के मुताबिक मूलरूप से उत्तराखंड निवासी पारस नाथ सेक्टर-८२ स्थित अपार्टमेंट में रहते हैं। पारस सेक्टर-१२६ स्थित तपस्या बिल्डिंग में सी।सी. के पद पर कार्यरत हैं। शुक्रवार रात लगभग डेढ़ बजे पारस सेक्टर-३७ चौराहे पर कैब का इंतजार कर रहे थे, तभी महामाया फ्लाईओवर की तरफ जा रही एक कैब ने उन्हें लिफ्ट देकर बैठा लिया। कैब में चार लोग पहले से ही बैठे थे। थोड़ी दूर चलने पर ही सवारी बनकर बैठे बदमाशों ने हथियार के बल पर उसे बंधक बना लिया। बदमाशों ने मोबाइल और पर्स छीन लिया। पर्स में मात्र पांच सौ रुपये और एक पीएनबी का एटीएम कार्ड निकला। इसके बाद बदमाश पुलिस चेकिंग को धता बताकर सुनसान स्थान पर बने पीएनबी बैंक के एटीएम मशीन के तलाश करते हुए डेढ़ घंटे तक शहर में घूमते रहे। बदमाशों ने सेक्टर-१ स्थित पीएनबी बैंक के एटीएम मशीन से २२,००० रुपये निकलवाने के बाद पारस को सेक्टर-४० के पास फेंक दिया और फरार हो गए। उसने फौरन पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस एटीएम मशीन से फुटेज निकलवाने का प्रयास कर रही है।
आभार - अमर उजाला
No comments:
Post a Comment