टोटल टीवी से खबर है कि आउटपुट हेड के रूप में कार्यरत प्रेम शंकर यहां से इस्तीफा देने वाले हैं. खबर है कि उनको महुआ न्यूज से आफर मिल चुका है. वे यहां पर यूपी चैनल से सीनियर पोजिशन पर जुड़ेंगे. प्रेम शंकर को शशिरंजन साधना न्यूज से लेकर आए थे. प्रेम शंकर की गिनती टीवी मीडिया के तेजतर्रार पत्रकारों में होती है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत विनोद दुआ के कार्यक्रम के साथ की थी.
प्रेम इसके बाद सहारा पहुंचे. इसके बाद वे इंडिया टीवी, दूरदर्शन, एसवन से होते हुए साधना न्यूज पहुंचे था, जहां एमपी-सीजी तथा बिहार-झारखंड चैनल के आउटपुट हेड रहे. साधना से इस्तीफा देकर वे एडिटर आउटपुट के पोस्ट पर टोटल टीवी पहुंच गए थे. प्रेम शंकर ने अभी टोटल से इस्तीफा नहीं दिया है लेकिन समझा जा रहा है कि वे जल्द ही अपना इस्तीफा प्रबंधन को सौंप देंगे
Sabhar:- Bhadas4media.com

No comments:
Post a Comment