नोएडा : माननीय कांशीराम प्रेस क्लब ट्रस्ट यहां प्रेस क्लब के निर्माण के अपने संकल्प को जल्दी ही मूर्त रूप प्रदान करेगा। ट्रस्ट ने प्रस्तावित क्लब के निर्माण के लिए भूमि हासिल कर ली है। यह जानकारी ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेन्द्र भाटी ने राष्ट्रीय पत्रकार कल्याण ट्रस्ट और यू.पी. वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन की संयुक्त बैठक में दी। श्री भाटी ने इस बात पर खेद जताया कि स्थानीय विकास प्राधिकरण ने प्रेस क्लब की उत्कट आवश्यकता को पूरा करने की लगातार उपेक्षा की है, जबकि पिछले दशक मे नोएडा प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया का राष्ट्रीय केन्द्र बन चुका है।
बैठक मे सर्वसम्मति से क्लब की संकल्पना और भवन निर्माण की रूपरेखा तय करने के लिये एक उपसमिति का गठन किया गया जिसमे धीरज कुमार भारद्वाज, अनिल गुप्ता, संजय शर्मा, हाकिम सिंह, विक्रम पहलवान, राजकुमार, रोहताश सिंह चौहान, विशाल आनंद तथा धीर सिंह शामिल हैं।
श्री भाटी ने बताया कि प्रेस क्लब के लिये गांव सपर्फाबाद निवासी करण यादव 'पहलवान' ने 200 गज भूमि दान स्वरूप प्रदान की है। यह भूमि सेक्टर-68 स्थित गांव गढ़ी चौखण्डी में है। उन्होंने यह भी कहा कि वस्तुतः प्रेस क्लब के निर्माण हेतु कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। बैठक की अध्यक्षता राजकुमार अग्रवाल ने की। इसमे ट्रस्ट के महामंत्री हाकिम सिंह, मनोज वत्स, धीरज कुमार, अकरम चौधरी, प्रवेश चौधरी, सावन गोयल, आर।वी. यादव, पवन राज, राजकुमार अग्रवाल, हेमेन्द्र सिंह, मुकेश चौधरी, सुरेश चौरसिया, विनोद तकियावाला, अमित कुमार सिंह, संजीव दूबे, एल.एम. तिवारी, धीर सिंह सैनी, मामराज तोमर और विनय राजपूत की उपस्थिति उल्लेखनीय थी।
बैठक मे सर्वसम्मति से क्लब की संकल्पना और भवन निर्माण की रूपरेखा तय करने के लिये एक उपसमिति का गठन किया गया जिसमे धीरज कुमार भारद्वाज, अनिल गुप्ता, संजय शर्मा, हाकिम सिंह, विक्रम पहलवान, राजकुमार, रोहताश सिंह चौहान, विशाल आनंद तथा धीर सिंह शामिल हैं।
श्री भाटी ने बताया कि प्रेस क्लब के लिये गांव सपर्फाबाद निवासी करण यादव 'पहलवान' ने 200 गज भूमि दान स्वरूप प्रदान की है। यह भूमि सेक्टर-68 स्थित गांव गढ़ी चौखण्डी में है। उन्होंने यह भी कहा कि वस्तुतः प्रेस क्लब के निर्माण हेतु कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। बैठक की अध्यक्षता राजकुमार अग्रवाल ने की। इसमे ट्रस्ट के महामंत्री हाकिम सिंह, मनोज वत्स, धीरज कुमार, अकरम चौधरी, प्रवेश चौधरी, सावन गोयल, आर।वी. यादव, पवन राज, राजकुमार अग्रवाल, हेमेन्द्र सिंह, मुकेश चौधरी, सुरेश चौरसिया, विनोद तकियावाला, अमित कुमार सिंह, संजीव दूबे, एल.एम. तिवारी, धीर सिंह सैनी, मामराज तोमर और विनय राजपूत की उपस्थिति उल्लेखनीय थी।
साभार - भड़ास ४ मीडिया
No comments:
Post a Comment