
तरुण तेजपाल ने तहलका . कॉम के जरिये पूरे संसार में तहलका मचाया था । तहलका वालों ने भी मीडिया स्कूल 'सोर्स' खोल दिया है । 'सोर्स' में फिलहाल तीन तरीके के कोर्स कराए जाएंगे। एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स, तीन महीने वाला सर्टिफिकेट कोर्स और तीन महीने का क्रिएटिव राइटिंग में सर्टिफिकेट कोर्स होगा । पत्रकारों के नई खेप किस तरीके की होगी ये तो आने वाला वक़्त ही बता पायेगा ।
No comments:
Post a Comment