Feature

Nandita Mahtani hosts a birthday party for Tusshar Kapoor

http://www.sakshatkar.com/2017/11/nandita-mahtani-hosts-birthday-party.html

आसिफ अंसारी ने एनएनआई न्यूज़ से किनारा किया

शुरू की लाइव न्यूज : 3 सालों में अपनी टीम और अपनी मेहनत पर एनएनआई को एक मुकाम पर पहुंचाने के बाद उत्तर प्रदेश के इंचार्ज आसिफ अंसारी ने अपनी खुद की न्यूज एलर्ट सर्विस शुरू की है. इसमें उनके साथ काम कर रही उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की पूरी टीम साथ आ गई है. आसिफ का दावा है कि 9 लाख से अधिक लोग इस नई सेवा का फायदा ले रहे है.
आसिफ अंसारी के मुताबिक जिस तरह उन्होंने अपनी पुरानी संस्था को इस बुलंदी पर पहुचाया है, अपनी नई सेवा लाइव न्यूज़ को भी जल्द ही उसी बुलंदी पर पहुंचा देंगे. मुफ्त में LIVE NEWS की सेवा लेने के लिये कोई भी व्यक्ति NEWS टाइप करा 542423 पर SMS करके यह सुविधा एक्टीवेट करा सकता है.
आसिफ के मुताबिक वे जल्द ही लाइव न्यूज़ की वेबसाइट www।livenewsmedia.in भी लॉन्च करेंगे, जिसमें देश-विदेश और प्रदेश की तमाम छोटी-बड़ी खबरें तेज़ी के साथ मिलेंगी. जल्द ही अख़बारों को भी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की ख़बरें दी जाएंगी, वह भी मुफ्त.
साभार- भड़ास ४ मीडिया .कॉम

No comments:

Post a Comment

Famous Post