भास्कर, नागपुर के सिटी एडिटर बने संजय देशमुख : खबर है कि दैनिक हिंदुस्तान, मथुरा के पत्रकार दिलीप यादव और फोटोग्राफर बबलू शर्मा ने हिंदुस्तान अखबार से इस्तीफा दे दिया है. इन दोनों ने अच्छे पैकेज पर कल्पतरू एक्सप्रेस ज्वाइन किया है. सूत्रों के मुताबिक ये दोनों ही लोग कम वेतन के कारण हिंदुस्तान प्रबंधन से नाराज चल रहे थे. यह नाराजगी हिंदुस्तान, मथुरा में कार्यरत अन्य पत्रकारों में भी है.देनिक भास्कर, नागपुर में शिशिर द्विवेदी के इस्तीफे से खाली सिटी एडिटर के पद पर वहीं के रिपोर्टर संजय देशमुख को पदोन्नत कर सिटी एडिटर बना दिया गया है. यह घोषणा सम्पादक प्रकाश दुबे ने की।
साभार - भड़ास ४ मीडिया .कॉम
No comments:
Post a Comment