वरुण सिन्हा ने ए2जेड न्यूज छोड़ा : बालकृष्ण शर्मा वापस बीटीवी लौटे : बिहार चुनाव को देखते हुए 'चैनल वन' ने भी मैदान में कूदने की तैयारी कर ली है. इसके लिये प्रोग्रामिंग से लेकर डिस्ट्रीव्यूशन तक के सभी कार्य तेजी से किए जा रहे हैं.
'चैनल वन' की कोशिश है कि बिहार से दूर बैठे लोग अपने राज्य की सभी चुनावी घटनाओं को देख सकें. यह चैनल दिल्ली-एनसीआर में केबल पर देखा जा सकेगा. सौरभ मिश्रा की ज्वायनिंग को इसी की एक कड़ी के रूप में देखा जा रहा है. ईटीवी, हैदराबाद से करियर की शुरुआत करने वाले सौरभ इंडिया न्यूज, दिल्ली में भी काम कर चुके हैं. वे साधना न्यूज, बिहार-झारखंड व रांची से लांच न्यूज11 को भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
ए2जेड न्यूज चैनल से सूचना मिली है कि रिपोर्टर वरुण सिन्हा ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने मुंबई में किसी प्रोडक्शन हाउस में ज्वाइन किया है.
बालकृष्ण शर्मा ने भास्कर टीवी ज्वाइन कर लिया है। वे बीटीवी से इस्तीफा देकर सहारा समय, एनसीआर के हिस्से बने थे लेकिन 20 दिनों तक काम करने के बाद वे फिर वापस पुराने संस्थान लौट गए.
'चैनल वन' की कोशिश है कि बिहार से दूर बैठे लोग अपने राज्य की सभी चुनावी घटनाओं को देख सकें. यह चैनल दिल्ली-एनसीआर में केबल पर देखा जा सकेगा. सौरभ मिश्रा की ज्वायनिंग को इसी की एक कड़ी के रूप में देखा जा रहा है. ईटीवी, हैदराबाद से करियर की शुरुआत करने वाले सौरभ इंडिया न्यूज, दिल्ली में भी काम कर चुके हैं. वे साधना न्यूज, बिहार-झारखंड व रांची से लांच न्यूज11 को भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
ए2जेड न्यूज चैनल से सूचना मिली है कि रिपोर्टर वरुण सिन्हा ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने मुंबई में किसी प्रोडक्शन हाउस में ज्वाइन किया है.
बालकृष्ण शर्मा ने भास्कर टीवी ज्वाइन कर लिया है। वे बीटीवी से इस्तीफा देकर सहारा समय, एनसीआर के हिस्से बने थे लेकिन 20 दिनों तक काम करने के बाद वे फिर वापस पुराने संस्थान लौट गए.
साभार - भड़ास ४ मीडिया .कॉम
No comments:
Post a Comment