बिहार झारखंड का प्रमुख अखबार प्रभात खबर जल्द ही मुजफ्फरपुर और भागलपुर एडिशन लांच करेगा। प्रबंधन की योजना के तहत प्रभात खबर 10 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर तथा 15 नवम्बर को भागलपुर एडिशन लांच कर रहा है। 20 पेज का यह अखबार 3 रूपये का होगा। जिसमें 6 पेज लोकल खबरों के लिए के लिये होगें बाकी पेज में अन्य खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित किया जाएगा।
एक्सचेंज4मीडिया से बात करते हुये प्रभात खबर के मैनेजिंग एडिटर के के गोयनका से बताया कि हम विस्तार की योजना के तहत मुजफ्फरपुर एडिशन लांच कर रहे है। बहुत जल्द ही भागलपुर एडिशन भी लांच होगा। फिलहाल हमारा पूरा ध्यान मुजफ्फरपुर एडिशन की लांचिग पर ही हैं। विज्ञापन के विषय में पूछे जाने पर उनका कहना था कि हम लोकल विज्ञापनदाताओं पर अधिक ध्यान दे रहे हैं।
समाचार4मीडिया.कॉम से बात करते हुये प्रभात खबर मुजफ्फरपुर के स्थानीय संपादक ने बताया कि अभी हमारा पूरा फोकस मुजफ्फरपुर शहर पर है। जल्द ही हम और जिलों की ओर बढेगें। लांच से पहले ही हमने अच्छे नतीजे दियें है। लांच के दिन 20 पेज के अखबार के साथ 8 पेज का सप्लीमेंट भी होगा। बिहार चुनाव के दौरान लोकल राजनीति पर अच्छी रिर्पोटिंग की जायेगी।
एक्सचेंज4मीडिया से बात करते हुये प्रभात खबर के मैनेजिंग एडिटर के के गोयनका से बताया कि हम विस्तार की योजना के तहत मुजफ्फरपुर एडिशन लांच कर रहे है। बहुत जल्द ही भागलपुर एडिशन भी लांच होगा। फिलहाल हमारा पूरा ध्यान मुजफ्फरपुर एडिशन की लांचिग पर ही हैं। विज्ञापन के विषय में पूछे जाने पर उनका कहना था कि हम लोकल विज्ञापनदाताओं पर अधिक ध्यान दे रहे हैं।
समाचार4मीडिया.कॉम से बात करते हुये प्रभात खबर मुजफ्फरपुर के स्थानीय संपादक ने बताया कि अभी हमारा पूरा फोकस मुजफ्फरपुर शहर पर है। जल्द ही हम और जिलों की ओर बढेगें। लांच से पहले ही हमने अच्छे नतीजे दियें है। लांच के दिन 20 पेज के अखबार के साथ 8 पेज का सप्लीमेंट भी होगा। बिहार चुनाव के दौरान लोकल राजनीति पर अच्छी रिर्पोटिंग की जायेगी।
साभार - समाचार ४ मीडिया .कॉम
No comments:
Post a Comment