
बिग बॉस ४ में खली के आने पर खलवली मच गयी है । जब खली ने बिग बॉस के घर में एंट्री की तो राहुल भट्ट
बोल पड़ा , अरे खली अरे खली । खली के आते ही सारे बिग बॉस के घर के मेहमान खली के आगे पीछे घुमने लगे। स्वेता तिवारी को खाने की चिंता सताने लगी तो सारा खान ने तो अपनी लम्बाई नापी । मनोज तिवारी भी कहा पीछे रहने वाले थे । खली के डोले छू कर देखा की यह असली खली है या नकली । कुछ नजारा ऐसा था जैसे मानो जंगल से शेर शहर में घुस आया है। सब अपनी पूछ दबाकर हजूरी करने लगे । हम तो यह ही कहेगे । अरे खली तू है महावली ।
No comments:
Post a Comment