सप्ताह 40 वां, 26 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक : टैम वालों ने फिर धमाका किया है. आजतक में भीतरी बदलाव का असर टैम पर भी हुआ है. पिछले सप्ताह दूसरे नम्बर पर खिसक चुका आजतक फिर नम्बर एक की कुर्सी पर काबिज हो गया है. टैम ने आजतक को इस सप्ताह 3.2 अंक की बढ़त से नम्बर एक पर पहुंचा दिया है. पिछले सप्ताह नम्बर एक पर काबिज इंडिया टीवी 1.6 अंक नीचे गिरकर दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. आजतक और इंडिया टीवी के बीच इस बार लगभग चार अंक का फासला हो गया है.
स्टार न्यूज एक अंक की बढ़त के साथ इस सप्ताह भी नम्बर तीन पर काबिज है. पिछले सप्ताह पांच नम्बर पर काबिज जी न्यूज आईबीएन7 को पछाड़कर नम्बर चार पर पहुंच गया है. पिछले सप्ताह दसवें नम्बर पर काबिज लाइव इंडिया तेज और समय को पीछे छोड़कर आठवें नम्बर पर पहुंच गया है. समय नौवें स्थान से दसवें तथा तेज आठवें से नौबें स्थान पर खिसक गया है. अन्य चैनलों के रेटिंग में तो बदलाव हुआ है पर उनके स्थानों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है.
इस हफ्ते की रेटिंग इस प्रकार है--
आज तक- 18।9 (चढ़ा 3।2), इंडिया टीवी- 15 (गिरा 1.6), स्टार न्यूज- 14.9 (चढ़ा 1.1), जी न्यूज- 10.1 (चढा 0.7), आईबीएन7- 9.8 (गिरा 1.2), एनडीटीवी इंडिया- 7.5 (यथावत), न्यूज24 - 5.5 (गिरा 1), लाइव इंडिया- 4.8 (चढ़ा 0.3 ), तेज- 4.7 (गिरा 0.6), समय- 4.3 (गिरा 0.5), डीडी न्यूज- 2.1 ( चढ़ा 0.1)-
स्टार न्यूज एक अंक की बढ़त के साथ इस सप्ताह भी नम्बर तीन पर काबिज है. पिछले सप्ताह पांच नम्बर पर काबिज जी न्यूज आईबीएन7 को पछाड़कर नम्बर चार पर पहुंच गया है. पिछले सप्ताह दसवें नम्बर पर काबिज लाइव इंडिया तेज और समय को पीछे छोड़कर आठवें नम्बर पर पहुंच गया है. समय नौवें स्थान से दसवें तथा तेज आठवें से नौबें स्थान पर खिसक गया है. अन्य चैनलों के रेटिंग में तो बदलाव हुआ है पर उनके स्थानों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है.
इस हफ्ते की रेटिंग इस प्रकार है--
आज तक- 18।9 (चढ़ा 3।2), इंडिया टीवी- 15 (गिरा 1.6), स्टार न्यूज- 14.9 (चढ़ा 1.1), जी न्यूज- 10.1 (चढा 0.7), आईबीएन7- 9.8 (गिरा 1.2), एनडीटीवी इंडिया- 7.5 (यथावत), न्यूज24 - 5.5 (गिरा 1), लाइव इंडिया- 4.8 (चढ़ा 0.3 ), तेज- 4.7 (गिरा 0.6), समय- 4.3 (गिरा 0.5), डीडी न्यूज- 2.1 ( चढ़ा 0.1)-
स्रोत : टैम, मार्केट : एचएसएम, टीजी: सीएस-15+
No comments:
Post a Comment