Feature

Nandita Mahtani hosts a birthday party for Tusshar Kapoor

http://www.sakshatkar.com/2017/11/nandita-mahtani-hosts-birthday-party.html

डायरी में 17 पत्रकारों के नाम?

गणपति की इटी नाऊ से विदाई : नीरा राडिया के चहेते पत्रकारों की हालत पतली : नई दिल्ली। सूत्रों का कहा यदि सच है तो पूर्व दूरसंचार मंत्री ए.राजा की डायरी में 17 पत्रकारों के नाम दर्ज हैं। सीबीआई ने ए. राजा के आवास पर मारे छापे में जो कागजात कब्जे में की है उसमें राजा की कुछ डायरी भी हैं। सूत्रो का कहना है कि उन डायरी में विभिन्न दलों के बहुत से नेताओं, कुछ दलाल लाबिस्टों और 17 पत्रकारों के नाम दर्ज हैं। सूत्रों के अनुसार उनमें कई के नाम के आगे अंकों में आंकड़ा लिखा है जिसे घूस के तौर पर मोटी रकम के रूप में दिये जाने का अनुमान लगाया जा रहा है। सीबीआई जब ए.राजा से पूछताछ करेगी और यदि राजा ने इन तमाम महानुभावों को अपने तथाकथित किये महाघोटाले में से थोड़ी-थोड़ी चासनी चटाने की बात स्वीकार कर ली तब तो सब फंसेंगे।


इस संभावना के चलते दिल्ली, मुंबई, चेन्नई के उन तमाम सुनामधन्य पुरूष व महिला पत्रकारों की धड़कन बढ़ गई है जो ए. राजा और दलाल लाबिस्ट नीरा राडिया के चहेते रहे हैं। कहा जाता है कि इनमें ज्यादेतर अंग्रेजी वाले हैं। उन नेताओं की भी दिल की धड़कन बढ़ गई है जिनकी ए. राजा से घनिष्टता रही है। 2007 के बाद ए. राजा और नीरा के प्यारे-प्यारी पत्रकारों में से किनके अपने या परिजनों के नाम से देश-विदेश में मंहगे फ्लैट या प्लाट या कम्पनियों के शेयर हुए है या उनके बेटे-बेटी के देश-विदेश में पढ़ाई का पूरा मोटा खर्च कहीं से गया है इसकी तहकीकात शुरू हो गई है। चर्चा है कि इसके लपेटे में कई तथाकथित बड़े पुरूष व महिला पत्रकार के नाम आ रहे हैं। एक तथाकथित बड़े पत्रकार द्वारा अपने बेटे के मार्फत बड़े स्तर पर दलाली कराने की भी तहकीकात हो रही है।

सूत्रों का कहना है कि एक पार्टी के मालिक-मालकिन, बच्चों की लाइजनिंग पत्रकारिता करते-करते सांसद और एक हिन्दी टीवी चैनल का मालिक बन गये व्यक्ति का नाम भी ए. राजा की डायरी में है। कहा जाता है कि इस सत्ताधारी दलाल नेता को इसकी भनक लग गई है, सो इसने ऊपर से दबाव डलवाना शुरू कर दिया है। इधर लाबिस्ट नीरा राडिया के टेप में जिन-जिन पत्रकारों का नाम उजागर हुआ है उनमें से कई की हालत पतली हो गई है।

कहा जाता है कि नीरा राडिया से घनिष्ठता के चलते पत्रकार गणपति (गनु) को टाइम्स ग्रुप ने विदा कर दिया। गणपति इकोनामिक टाइम्स के बाद इटीनाऊ में इकोनामिक एडीटर के पद पर थे। टाइम्स नाऊ की पालिटिकल एडीटर नविका कुमार पर भी मालिकानों की भृकुटि तनी हुई है। इधर एनडीटीवी में बरखा दत्त से प्रणव राय व राधिका राय के उखड़े होने की चर्चा है। लेकिन विवेक गोयनका वाले इंडियन एक्सप्रेस समूह का सब कुछ देख रहे शेखर गुप्ता तो फाइनांसियल एक्सप्रेस के मैनेजिंग एडीटर एम.के.वेणु (लाबिस्ट नीरा राडिया के ये भी घनिष्ट हैं) को पूरी तरह बचाने में लगे हैं।

सूत्रों के मुताबिक पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा के निवास पर सीबीआई के छापे के दौरान मिली डायरियों में तमिल भाषा में बातें लिखी गई हैं। इसमें लेन-देन की रकम भी दर्ज है। डायरी में कुछ हवाला डीलरों के भी नाम हैं। कहा जा रहा है कि इनके जरिए कुछ ताकतवर नेताओं को भी पैसे दिए गए हैं। हालांकि सीबीआई ने आधिकारिक तौर पर इस मामले में कुछ भी कहने से यह कहते हुए मना कर दिया कि मामले की निगरानी स्वयं सुप्रीम कोर्ट कर रहा है। राजा के मामले की जांच कर रही सीबीआई की डीआईजी तथा प्रवक्ता विनीता ठाकुर ने कहा, ‘राजा के निवास पर तलाशी के दौरान भारी संख्या में कागजात जब्त किए गए हैं। इनकी बारीकी से जांच की जा रही है।’

उन्होंने यह भी कहा कि इन कागजात में कुछ डायरी भी हैं लेकिन उनमें क्या लिखा हुआ है इसकी जांच होनी बाकी है। सूत्रों के मुताबिक, जब्त की गई डायरियों में तमिल भाषा में लिखा गया है। यह डायरी ए राजा के घर से जब्त की गई है। इसमें वर्ष 2003 से लेकर 2010 के बीच किए गए कई भुगतानों का जिक्र है। इस डायरी में दिल्ली व चेन्नई के कुछ हवाला कारोबारियों का भी जिक्र है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘राजा के घर से मिले कागजात व डायरी के आधार पर एक प्रश्नावली तैयार की गई है। संभव है कि आने वाले समय में ए राजा से इस मामले पर पूछताछ की जाए। हालांकि यह निर्णय पूरी तरह राजनीतिक स्तर पर लिया जाना है कि उनसे पूछताछ की जाए या अभी उन्हें इसके लिए न बुलाया जाए।’

लेखक कृष्णमोहन सिंह वरिष्ठ पत्रकार हैं. उनके ब्लाग सत्ता चक्र से साभार लेकर इस खबर का यहां प्रकाशन किया गया
Sabhaar : Bhadas4media.com

No comments:

Post a Comment

Famous Post