सुप्रिया रॉय
अपने आपको राजनीति में फिर से स्थापित करने के लिए तत्पर अमर सिंह का दावा है कि उनकी जान को भयानक खतरा है। यह खतरा भी अंडरवर्ल्ड की ओर से हैं। यह बयान अमर सिंह ने इलाहाबाद से वाराणसी की पदयात्रा के दौरान दिया। इन दिनों अमर सिंह पूर्वांचल को राज्य बनाने के लिए संघर्ष करने का अभिनय कर रहे है। लेकिन अमर सिंह के इस बयान में भी अच्छा खासा झोल है। पहले उन्होंने कहा अंडरवर्ल्ड सरगना छोटा राजन का धमकी भरा फोन उनके मित्र और फिल्म अभिनेता संजय दत्त के पास आया था। बाद में एक और जगह उन्होंने कहा कि छोटा राजन ने उन्हें फोन किया था। अब दो ही संभावनाएं बचती है। एक तो छोटा राजन ने संजय दत्त को फोन करने के बाद अमर सिंह को भी फोन किया हो या फिर अमर सिंह के पहले बयान के बाद ज्यादातर फिल्म कलाकारों की तरह संजय दत्त की हिम्मत भी जवाब दे गई हो और उन्होंने अमर सिंह से कहा हो कि भैया मेरा नाम हटाओ। समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व नेता अमर सिंह ने बुधवार को एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि फिल्म अभिनेता संजय दत्ता को अंडरवर्ल्ड सरगना छोटा राजन ने फोन करके बताया है कि उनकी (अमर) जान को खतरा है। हालांकि अमर सिंह शाम होते-होते अपने बयान से पलट गए और उन्होंने कहा कि यह फोन संजय को नहीं बल्कि उन्हें आया था।पृथक पूर्वाचल राज्य की मांग को लेकर इलाहाबाद से गोरखपुर तक की पदयात्रा आरंभ करने से पहले वहां मौजूद भीड़ को सम्बोधित करते हुए अमर सिंह ने कहा कि संजय दत्ता को छोटा राजन ने फोन करके बताया कि उनकी (अमर) जान को खतरा है।अमर के मुताबिक किसी नेता ने इलाहाबाद और बनारस के बीच में पदयात्रा के दौरान उन्हें मारने के लिए शूटर बुला रखे हैं। बहरहाल, बयान देने के बाद अमर सिंह शाम को अपने बयान से पटल भी गए। बाद में एक समाचार चौनल से बातचीत में उन्होंने कहा कि छोटा राजन का फोन संजय दत्ता के पास नहीं खुद उनके पास आया था। उन्होंने कहा, ष्क्योंकि संजय दत्ता मेरी सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित रहते हैं, इसलिए मेरे मुंह से उनका (संजय) नाम निकल आया था।समाजवादी पार्टी से निकलने के बाद अमर सिंह को कोई भाव नहीं दे रहा है। उनका ब्लॉग जितना पढ़ा जाता है उससे ज्यादा कहीं पत्रकारों के ब्लॉग पढ़े जाते है। फिर भी अमर सिंह की हिम्मत को सलाम करना पड़ेगा कि वे जुटे हुए हैं और दोनों गुर्दे खराब हो जाने के बाद बदल दिए जाने के बावजूद अपना संघर्ष जारी किए हुए है। अमर सिंह से अमिताभ बच्चन परिवार का अंतरंग रिश्ता भी लगभग डूब गया है और रही सही कसर उनके भूतपूर्व राजनैतिक अभिभावक मुलायम सिंह यादव पूरी कर रहे हैं।अमर सिंह की वजह से मुलायम सिंह ने जिन आजम खां को पार्टी से निकाला था उन्हें खुद अनुरोध कर के वापस लिया गया। इतना ही नहीं, पिछड़े वर्ग में कुर्मियों के बड़े नेता और भूतपूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा को भी अब पार्टी में वापस लेने की तैयारी चल रही है। बेनी प्रसाद वर्मा हाल ही में लखीमपुर विधानसभा सीट के उप चुनाव में सांसद जफर अली नकवी के बेटे सैफ अली नकवी को बुरी तरह हारना पड़ा और कांग्रेस की तो इलाके में जमानत ही जब्त हो गई।
साभार : डेटलाइनइंडिया.कॉम
No comments:
Post a Comment