सीएनईबी न्यूज चैनल में अंदर ही अंदर काफी खदबदाहट है. चैनल के सीओओ अनुरंजन झा को लेकर कयासों का दौर शुरू हो चुका है. फिलहाल सूचना ये है कि चैनल में अनुरंजन झा के सबसे विश्वसनीय राकेश योगी की छुट्टी हो चुकी है. सूत्रों के मुताबिक उन पर कुछ गंभीर आरोप लगे थे जिसके बाद कंपनी ने उन्हें अलविदा कहने का फैसला कर लिया. हालांकि अनुरंजन के करीबियों का कहना है कि अपने उपर कुछ आरोप लगने के कारण राकेश योगी ने खुद इस्तीफा दे दिया.
राकेश योगी इंडिया न्यूज और वायस आफ इंडिया में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. चर्चा एक रिपोर्टर के भी हटाए जाने की है पर इसकी पुष्टि नहीं हो पा रही है. इस प्रकरण से पहले अनुरंजन के सीएनईबी से हटने को लेकर कयास उठे थे. पर तब अनुरंजन ने भड़ास4मीडिया से बातचीत के दौरान ऐसी अफवाहों का खंडन किया. सूत्रों के मुताबिक सीएनईबी के मालिकान भी अब आफिस बैठने लगे हैं और रुटीन के कई कामों को देख रहे हैं. इससे भी अनुरंजन के जाने को लेकर चर्चाओं को बल मिला. इस पूरे प्रकरण पर अनुरंजन झा ने भड़ास4मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि किसी भी चैनल के मालिक का आफिस में आना और बैठना रुटीन की बात है. इसको किसी और चीज से नहीं जोड़ा जाना चाहिए. उनका यह भी कहना था कि सब कुछ ठीक और सामान्य चल रहा है. कुछ ऐसे लोग जिनकी दाल चैनल में नहीं गली या असंतुष्ट हैं, वे बेसिर-पैर की अफवाह फैला रहे हैं.
Sabhar:-bhadas4media.com
No comments:
Post a Comment