क्या कोई सीएनईबी मे रोज हो रहे नए घटनाक्रम के बारे मे छापेगा ? सीएनईबी में इतना कुछ हो रहा है और मीडिया खबर चुप्पी साधे बैठा है. उम्मीद है कि यह चिट्ठी प्रकाशित की जायेगी(सीएनईबी का एक पत्रकार)
26जून को इनपुट हेड राकेश योगी उर्फ़ भोगीराज़ और एक रिपोर्टर जेपी को खड़े - खड़े निकाल दिया गया. दोनों ने एक स्टिंग से लाखो कमायें. मालिक के सामने पोल खुल गयी और दोनों को जलील करके बाहर का रास्ता दिखा दिया.
26जून को इनपुट हेड राकेश योगी उर्फ़ भोगीराज़ और एक रिपोर्टर जेपी को खड़े - खड़े निकाल दिया गया. दोनों ने एक स्टिंग से लाखो कमायें. मालिक के सामने पोल खुल गयी और दोनों को जलील करके बाहर का रास्ता दिखा दिया.
अनुरंजन झा और किशोर मालवीय की ब्लेकमैलिंग की कलई खुल गयी है. लगभग 20 के करीब स्टिंग ऑपरेशन किये गए जिनसे लगभग 10 करोड़ रूपये वसूले गए हैं. इन स्टिंग ऑपरेशन में एडिट विभाग से लेकर ग्राफिक तक के लोग शामिल हुए हैं. ये लोग पिछले लगभग 7 महीने से सीएनईबी के बैनर का इस्तेमाल देश भर के कई राज्यों में स्टिंग करने के लिए कर रहे हैं जिसकी कलई आखिरकार खुल गयी और दो विकेट तत्काल गिर गए.
अब बारी अनुरंजन झा और उसके गैंग के और लोगों के जाने की है और शायद इस बार झा साहब के मुंह पर इंडिया न्यूज़ की तरह कोई थूके भी नहीं ,बल्कि इस बार उनकी विदाई सार्वजनिक पिटाई की जरिये हो सकती है. कुछ कर्मचारी उन्हें भरे न्यूज़ रूम में चप्पलो से पीटने की तैयारी कर रहें है...सावधान.
अब बारी अनुरंजन झा और उसके गैंग के और लोगों के जाने की है और शायद इस बार झा साहब के मुंह पर इंडिया न्यूज़ की तरह कोई थूके भी नहीं ,बल्कि इस बार उनकी विदाई सार्वजनिक पिटाई की जरिये हो सकती है. कुछ कर्मचारी उन्हें भरे न्यूज़ रूम में चप्पलो से पीटने की तैयारी कर रहें है...सावधान.
Sabhar. Mediakhabar.com
No comments:
Post a Comment