दैनिक भास्कर समूह के मराठी संस्करण 'दिव्य मराठी' का शनिवार को नासिक से प्रकाशन प्रारंभ हो गया। यह समूह का 62वां संस्करण है। इसके पहले 29 मई को औरंगाबाद से प्रकाशन शुरू होने के पहले दिन से ही 'दिव्य मराठी' नंबर वन अखबार है। नासिक के कालिदास नाट्यमंदिर में हुए समारोह में भाजपा के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राजनाथ सिंह, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के संस्थापक अध्यक्ष राज ठाकरे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सांसद समीर भुजबल और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अजित वाडेकर ने दिव्य मराठी के विशेष संस्करण की प्रति का विमोचन किया।
इस मौके पर दैनिक भास्कर समूह के चेयरमैन रमेशचंद्र अग्रवाल, डायरेक्टर मनमोहन अग्रवाल, दिव्य मराठी के मुख्य संपादक कुमार केतकर व महाराष्ट्र के संपादक अभिलाष खांडेकर मौजूद थे। इस मौके पर राजनाथ सिंह ने कहा कि देश में भ्रष्टाचार को पूरी तरह मिटाना चाहे संभव न हो लेकिन उस दिशा में प्रयास करने की जरूरत है। एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे ने कहा, 'आज के जमाने में लोकमान्य तिलक जैसी निर्भीक पत्रकारिता संभव नहीं है, लेकिन यदि दिव्य मराठी ऐसी पत्रकारिता करने वाला है तो उसे मेरी शुभकामनाएं।'
दैनिक भास्कर समूह के अध्यक्ष रमेशचंद्र अग्रवाल ने छोटे शहरों का महत्व रेखांकित करते हुए कहा कि अब ये शहर ही विकास के वाहक बनेंगे। 'दिव्य मराठी' के मुख्य संपादक कुमार केतकर ने अखबारों का महत्व स्पष्ट करते हुए कहा कि इलेक्ट्रानिक मीडिया की मौजूदगी में भी लोगों के लिए अखबारों का आकर्षण बना हुआ है। साभार : भास्कर
No comments:
Post a Comment