गोरखुर के बुद्धा हास्पीटल पर शुक्रवार को आयकर विभाग के सर्वे के दौरान एक अखबार के छायाकार के साथ अस्पताल के डाक्टर तथा कर्मचारियों ने दुर्व्यवहार किया. छायाकार का कैमरा छीन लिया तथा उसे कर्मचारियों ने जबर्दस्ती अस्पताल से बाहर कर दिया. उक्त छायाकार आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा हास्पीटल का सर्वे किए जाने की फोटो खींच रहा था.
जब हास्पीटल के डाक्टर और कर्मचारियों द्वारा छायाकार के सथ दुर्व्यवहार किए जाने की जानकारी मिली से काफी संख्या में मीडियाकर्मी मौके पर पहुंच गए तथा डाक्टर की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. इसकी सूचना मिलने पर एसपी सिटी उमेश श्रीवास्तव और इंस्पेक्टर कैंट अश्वनी सिन्हा भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. इन लोगों ने पत्रकारों को समझाया बुझाया, परन्तु मीडियाकर्मी डाक्टर को गिरफ्तार किए जाने की मांग पर अड़े रहे. काफी मान मनौव्वल के बाद मीडियाकर्मी छायाकार से माफी मांगने की बात पर सहमत हुए. शाम को डाक्टर कौशिक ने छायाकार से माफी मांग ली, जिसके बाद पत्रकार शांत हुए.
No comments:
Post a Comment