Feature

Nandita Mahtani hosts a birthday party for Tusshar Kapoor

http://www.sakshatkar.com/2017/11/nandita-mahtani-hosts-birthday-party.html

अविनाश वाचस्पति अन्नाभाई

 
 
 
मित्रो शुभ संध्या। एक शुभ समाचार है कि मेरा चयन कौन बनेगा करोड़पति के 31 सितम्‍बर के एपीसोड के लिए कर लिया गया है। फोन ए फ्रेन्‍ड्स के लिए तीन मित्रो के नंबर देने हैं, आप मुझे शुभकामनाएं तो दे हीं, अपने फोन नंबर भी मुझे दे दें ताकि उनमें से लाटरी पद्धति द्वारा तीन नंबरों का चयन कर मैं केबीसी में सूचना भेज सकूं। नंबर 20 सितम्‍बर को शाम 9 बजे तक अवश्‍य दे दें। उसके बाद दिए गए नंबरों को लाटरी में डालना संभव नहीं होगा। हां, शुभकामनाएं तो बाद तक भी स्‍वीकार करता रहूंगा।
http://www.facebook.com/avinashvachaspati

2 comments:

  1. %2525E0%2525A4%2525AE%2525E0%2525A5%252587%2525E0%2525A4%2525B0%2525E0%2525A5%252580%2525203

    अरे वाह बहुत बहुत बधाइयाँ अन्नाभाई…………चाहे तो मेरा नम्बर दे सकते हैं आप कोई ऐतराज़ नही है हमें………जितनी सहायता कर सकूँगी कर दूंगी।वैसे मेरा नम्बर कब आयेगा……………हा हा हा। आपके पास मेरा नम्बर तो है ही दे देना।

    ReplyDelete
  2. blogger_logo_round_35

Famous Post