नई दिल्ली. रिएलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (केबीसी) में पहली बार पांच करोड़ रुपये की रकम जीतकर इतिहास रचने वाले पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) के सुशील कुमार पर डॉक्युमेंट्री बन सकती है। खबर है कि कौन बनेगा करोड़पति के ब्रिटिश और अमेरिकी संस्करण 'हू वॉन्ट्स टु बी अ मिलिनेयर' की टीम सुशील कुमार पर एक डॉक्युमेंट्री बनाने की योजना तैयार कर रही है।
'हू वॉन्ट्स टु बी अ मिलिनेयर' की टीम इसी सिलसिले में दिल्ली भी आ सकती है, जहां वह सुशील कुमार से मुलाकात करेगी। 'हू वॉन्ट्स टु बी अ मिलिनेयर' से ही अधिकार खरीदकर स्टार प्लस ने सन २००० में कौन बनेगा करोड़पति नाम से गेम शो भारत में लॉन्च किया था। बाद में इसका अधिकार सोनी टीवी ने स्टार से खरीदा। सुशील का कहना है कि अगर उन्हें डॉक्युमेंट्री के सिलसिले में लंदन जाना पड़े तो वह अपनी पत्नी को अपने साथ ले जाना चाहेंगे।
इस बीच, कौन बनेगा करोड़पति जीतने के बाद मुंबई से मोतिहारी लौटे सुशील को अभी तीन दिन ही हुए हैं, लेकिन अब कुमार दिल्ली आने की योजना बनाने लगे हैं। सुशील कुमार सिविल सर्विस की तैयारी करने दिल्ली आ रहे हैं। बकौल सुशील वे मुखर्जी नगर इलाके में अपने रिश्तेदार के यहां रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करेंगे।
सुशील का कहना है कि वह दिल्ली दर्शन के लिए नहीं बल्कि पढ़ने के लिए आ रहे हैं। सुशील का यह भी कहना है कि वह अपनी पत्नी को दिल्ली नहीं लाएंगे। इसके पीछे सुशील का तर्क है कि वह पूरी एकाग्रता के साथ परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं। सुशील अपनी पत्नी के लिए चाहते हैं कि वह भी अपनी पढ़ाई पूरी करे।
इससे पहले केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय की तरफ से केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने सुशील कुमार को चिट्ठी लिखकर सफलता के लिए बधाई दी और उनसे मनरेगा का ब्रैंड एंबेसेडर बनने का आग्रह किया। गौरतलब है कि सुशील कुमार मनरेगा में ही कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर काम कर रहे हैं।
Sabhar:- bhaskar.com
'हू वॉन्ट्स टु बी अ मिलिनेयर' की टीम इसी सिलसिले में दिल्ली भी आ सकती है, जहां वह सुशील कुमार से मुलाकात करेगी। 'हू वॉन्ट्स टु बी अ मिलिनेयर' से ही अधिकार खरीदकर स्टार प्लस ने सन २००० में कौन बनेगा करोड़पति नाम से गेम शो भारत में लॉन्च किया था। बाद में इसका अधिकार सोनी टीवी ने स्टार से खरीदा। सुशील का कहना है कि अगर उन्हें डॉक्युमेंट्री के सिलसिले में लंदन जाना पड़े तो वह अपनी पत्नी को अपने साथ ले जाना चाहेंगे।
इस बीच, कौन बनेगा करोड़पति जीतने के बाद मुंबई से मोतिहारी लौटे सुशील को अभी तीन दिन ही हुए हैं, लेकिन अब कुमार दिल्ली आने की योजना बनाने लगे हैं। सुशील कुमार सिविल सर्विस की तैयारी करने दिल्ली आ रहे हैं। बकौल सुशील वे मुखर्जी नगर इलाके में अपने रिश्तेदार के यहां रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करेंगे।
सुशील का कहना है कि वह दिल्ली दर्शन के लिए नहीं बल्कि पढ़ने के लिए आ रहे हैं। सुशील का यह भी कहना है कि वह अपनी पत्नी को दिल्ली नहीं लाएंगे। इसके पीछे सुशील का तर्क है कि वह पूरी एकाग्रता के साथ परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं। सुशील अपनी पत्नी के लिए चाहते हैं कि वह भी अपनी पढ़ाई पूरी करे।
इससे पहले केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय की तरफ से केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने सुशील कुमार को चिट्ठी लिखकर सफलता के लिए बधाई दी और उनसे मनरेगा का ब्रैंड एंबेसेडर बनने का आग्रह किया। गौरतलब है कि सुशील कुमार मनरेगा में ही कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर काम कर रहे हैं।
Sabhar:- bhaskar.com
No comments:
Post a Comment