जयपुर. जोधुपर की नर्स भंवरी देवी की गुमशुदगी की जांच के दौरान मामले की परत दर परत खुल रही है। तीन मंत्रियों, तीन आईएएस अफसरों के साथ ही अब तीन आरएएस अधिकारियों के नाम भी चर्चा में आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि भंवरी इन अधिकारियों के माध्यम से ही आईएएस अफसरों के संपर्क में आई थी।
सूत्रों के अनुसार भंवरी के साथ इस प्रकरण से जुड़े कई आरोपियों की कॉल डिटेल में भी इन अफसरों के नंबर शामिल बताए जा रहे हैं। दूसरी ओर, सीबीआई ने रविवार को इस मामले में पीएचईडी के ठेकेदार सोहनलाल के भाई बाबूलाल विश्नोई से पूछताछ की। पीपाड़ में शहाबुद्दीन के पड़ोस में रहने वाले युवक सुरेश चौधरी से भी सवाल-जवाब किए गए।
सीबीआई ने सुरेश से आधे घंटे की पूछताछ में सोहनलाल द्वारा प्रयोग में ली गई एमटीएस की सिम और मोबाइल के संबंध में जानकारी हासिल की। बताया जाता है कि अपहरण की घटना से कुछ समय पहले सोहनलाल आरोपी शहाबुद्दीन के घर गया था और उस समय सुरेश भी कुछ अन्य युवकों के साथ शहाबुद्दीन के गैराज में बैठा था।
यहां सोहनलाल ने कुछ दस्तावेज के साथ तीन हजार रुपए देकर एमटीएस की सिम व मोबाइल मंगवाने के लिए सुरेश को भेजा था। सुरेश ने होलीधड़ा स्थित कोहिनूर मोबाइल शॉप से तीन सिम और मोबाइल खरीदकर सोहनलाल को दिए थे। बाद में टीम ने मोबाइल शॉप के संचालक से भी कुछ देर पूछताछ की।
नेता-अफसरों की पहचान में जुटी सीबीआई
सीबीआई अब तक हाथ लगे ऑडियो टेप और वीडियो क्लिप के माध्यम से भंवरी के संपर्को के बारे में पता लगा रही है। सीबीआई अब तक मिली वीडियो क्लिप देखकर उसमें शामिल नेताओं व अफसरों को पहचानने में जुटी है। इनके आधार पर अब बड़े नेताओं से पूछताछ की चर्चाएं जोर पकड़ने लगी हैं। चर्चा है कि सीबीआई ने लूणी के विधायक मलखान सिंह से पूछताछ की है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
Sabhar:- Bhaskar.com
No comments:
Post a Comment