छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार अनिल द्विवेदी को इस वर्ष का 'चंदूलाल चंद्राकर पत्रकारिता पुरस्कार' दिया गया है. चार सदस्यीय जूरी ने उनके नाम पर मुहर लगाई और 'राज्योत्सव' के समापन अवसर पर राजधानी रायपुर में पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरलीमनोहर जोशी, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने उन्हें सम्मानस्वरुप राज्य अलंकरण, श्रीफल-शाल तथा पचास हजार रूपए देकर सम्मानित किया.
श्री द्विवेदी को जिस प्रकाशित स्टोरी पर इनाम मिला है, उसके मुताबिक बस्तर की गरीब आदिवासी बच्चियां, अपने माता-पिता को नक्सली हमलों में खोने के बाद भी साहस और धैर्य के साथ आगे बढ़ रही हैं और कई क्षेत्रों में कीर्तिमान रच रही हैं. अनिल द्विवेदी, देश की प्रतिष्ठित समाचार पत्रिका 'द सन्डे इंडियन' जो चौदह भाषाओँ में प्रकाशित होती है- के छत्तीसगढ़ में विशेष संवाददाता हैं. इसके पहले वे प्रतिष्ठित हिन्दी दैनिक नवभारत में वर्षों अपनी सेवाएं दे चुके हैं तथा पत्रकारिता में पीएचडी कर रहे हैं. वे कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हैं.
sabhar:- Bhadas4media.com
No comments:
Post a Comment