वॉयस ऑफ लखनऊ के रिपोर्टर परेशान हैं. उनकी परेशानी का कारण प्रबंधन का नया फरमान है. प्रबंधन ने रिपोर्टरों को फरमान सुना दिया है कि जिसे पेज बनाना नहीं आएगा उन्हें अपनी नौकरी खोनी पड़ेगी. यह फरमान एक दिसम्बर से लागू होगा. वैसे ही कम सेलरी मिलने को लेकर पत्रकारों में नाराजगी है, जब से नया फरमान सुनाया गया है तब रिपोर्टर और अधिक तनाव में आ गए हैं. कितने तो नौकरी जाने के डर से रात में आकर पन्ना बनाना सीख रहे हैं.
खबर है कि कुछ रिपोर्टर तो इस फरमान के बाद नए ठिकानों को खोजने में लग गए हैं. हालांकि अभी तक किसी को सफलता नहीं मिली है पर अंदरखाने प्रयास जारी है. आफिस में भी पेज बनाने की नोटिस चस्पा कर दी गई है. चर्चा यह भी है कि प्रबंधन ने छंटनी का मूड बना लिया है, इसीलिए यह कवायद की जा रही है. साथ ही लोकल पेज किसको बनाने हैं यह भी तय कर दिया गया है. अब देखिए एक दिसम्बर के बाद यहां क्या होता है.
एक पत्रकार द्वारा भेजे गए पत्र पर आधारित.
Sabhar:- Bhdas4media.com
No comments:
Post a Comment