टीआरपी रेटिंग में 51वें सप्ताह में कुछ बदलाव हुए हैं. ऊपर के तीन स्थानों में तो कोई अंतर नहीं आया है, परन्तु आजतक ने इंडिया टीवी से अपनी दूरी जरूर बढ़ा ली है. दूसरा बदलाव न्यूज24 के नीचे खिसक जाने से हुआ है. पिछले कई सप्ताह से नम्बर चार पर कब्जा जमाए न्यूज24 खिसक कर छठे स्थान पर पहुंच गया है. उसकी जगह आईबीएन7 ने ले ली है. इन सबके बीच जो सबसे चौकाने वाला बदलाव है, वह है न्यूज एक्सप्रेस का टॉप टेन में पहुंचना.
कुछ महीने पहले ही लांच हुए इस चैनल ने लाइव इंडिया, सीएनईबी, पी7 न्यूज को पीछे छोड़ते हुए दसवें नम्बर पर अपना कब्जा जमा लिया है. चैनल के अंदर पसरी अराजकता की वजह से कभी टॉप टेन में रहने वाला लाइव इंडिया बाहर हो गया है और खिसक कर तेरहवें स्थान पर पहुंच गया है. नीचे चैनलों की टीआरपी रेटिंग.
आजतक - 18, इंडिया टीवी - 14.6, स्टार न्यूज़ - 12.7, आईबीएन7 - 8.5, ज़ी न्यूज़ - 8, न्यूज़ 24 - 7.6, एनडीटीवी इंडिया - 6.6, समय - 6, तेज - 5.6, न्यूज़ एक्सप्रेस - 3.9, पी7 न्यूज़ - 2.9, डीडी न्यूज़ - 2.5, लाइव इंडिया - 2.3, सीएनईबी - 0.5 तथा इंडिया न्यूज़ - 0.1
Sabhar:- Bhadas4media.com
No comments:
Post a Comment