हिंदुस्तान मीडिया वेंचर लिमिटेड की पत्रिका कादंबिनी के कार्यकारी संपादक रहे गोविंद सिंह के इस्तीफा देने के बाद खाली हुए पद का प्रभार वरिष्ठ पत्रकार राजीव कटारा को सौंपा गया है. भड़ास को देर से मिली सूचना के अनुसार राजीव कटारा कादंबिनी के प्रभारी संपादक बनाए गए हैं. पत्रिका में उनका नाम सहयोगी संपादक के रूप में जा रहा है. इसके पहले वे हिंदुस्तान में खेल पेज की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. कादंबिनी के संपादक पद पर किसी की स्थाई नियुक्ति नहीं की गई है. कभी अपनी अलग पहचान रखने वाली यह पत्रिका आज हाशिए पर चली गई है.
प्रबंधन इस पत्रिका को अब गंभीरता से नहीं ले रहा है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कभी विष्णु नागर जैसे साहित्यकार के संपादन में निकलने वाली पत्रिका में संपादक का पद पिछले काफी समय से खाली है. इस पत्रिका के संपादक रहे गोविंद सिंह के यहां से इस्तीफा दिए काफी समय हो चुका है, उसके बाद भी इस पद पर किसी संपादक की स्थाई नियुक्ति नहीं हो पाई है. गोविंद सिंह फिलहाल उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के प्रोफेसर बन चुके हैं. कभी एक दर्जन से ज्यादा लोगों के सहारे निकलने वाली पत्रिका को मात्र तीन-चार लोग मिलकर निकाल रहे हैं. पत्रिका के सहयोगी संपादक बनाए गए राजीव कटारा वरिष्ठ पत्रकार हैं तथा चौथी दुनिया, अमर उजाला समेत कई संस्थानों में वरिष्ठ पदों पर रह चुके हैं.
Sabhar:- Bhadas4media.com
No comments:
Post a Comment