Feature

Nandita Mahtani hosts a birthday party for Tusshar Kapoor

http://www.sakshatkar.com/2017/11/nandita-mahtani-hosts-birthday-party.html

'डीएम मुझसे लड़कियां मांगता है'.


 Sabhar:- Bhadas4media.com

मध्‍य प्रदेश का एक डीएम अपने जिले के चिकित्‍सा अधिकारी से लड़कियों की मांग करता है. डीएम अच्‍छी नर्सों को अपने बंगले पर लेकर आने को कहता है. दिल्‍ली से आने जाने के लिए हर महीने प्‍लेन का किराया मांगता है. उसकी मांगें पूरी नहीं करने पर जातिसूचक शब्‍दों की गालियां देता है. यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि ऐसा आरोप लगाया है मध्‍य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डा. आरएस चौहान ने.
डा. चौहान ने मानवाधिकार आयोग समेत कई विभागों और अधिकारियों को भेजे गए पत्र में आरोप लगाया है कि छिंदवाड़ा के डीएम पवन शर्मा उनसे तमाम तरह के अनावश्‍यक मांग करते रहते हैं. और मांग न माने जाने पर लगातार परेशान कर रहे हैं, जिससे शासकीय कार्य भी प्रभावित हो रहा है. डा. आरएस चौहान ने आरोप लगाया है कि पवन शर्मा उनसे कहते हैं कि अच्‍छी नर्सों को उनके आवास पर लेकर आओ. पूर्व जो अधिकारी तुम्‍हारे पद पर था, वो मेरे लिए लड़कियों की व्‍यवस्‍था करता था. अगर जिले में रहना है तो यह सब करना पड़ेगा. 
डा. चौहान ने यह भी आरोप लगाया है कि डीएम उनसे महीने में दो बार दिल्‍ली आने-जाने का टिकट की भी मांग की गई, जब उन्‍होंने डीएम की मांग पूरी नहीं की तो उन्‍होंने उनको प्रताडि़त करना शुरू कर दिया. तमाम सरकारी कामों में बाधा उत्‍पन्‍न किया गया, जिसके चलते जिले में चिकित्‍सा सेवा प्रभावित हो रहा है. उन्‍होंने डीएम पवन शर्मा पर और भी कई संगीन आरोप लगाए हैं. इस संदर्भ में जब छिंदवाड़ा के जिलाधिकारी कार्यालय में डीएम पवन कुमार शर्मा का पक्ष जानने के लिए फोन किया गया तो उनके स्‍टेनो ने बताया कि वो जिला जज के साथ किसी म‍ीटिंग में हैं, बाद में बात हो पाएगी. बाद में जब डीएम के मोबाइल पर कॉल किया गया तो उन्‍होंने फोन रिसीव नहीं किया, जिससे उनका पक्ष नहीं जाना जा सका.   नीचे डा. चौहान द्वारा तमाम लोगों को भेजा गया पत्र.

No comments:

Post a Comment

Famous Post