Feature

Nandita Mahtani hosts a birthday party for Tusshar Kapoor

http://www.sakshatkar.com/2017/11/nandita-mahtani-hosts-birthday-party.html

सीबीआई अफसर को धक्का देकर भागा भंवरी का पति!

जोधपुर. भंवरी के अपहरण की साजिश में उलझ रहा उसका पति अमरचंद सीबीआई के सख्त सवालों से इतना घबरा गया कि वह सीबीआई अफसर को धक्का देकर सर्किट हाउस से भाग गया। सीबीआई प्रवक्ता ने करीब डेढ़ घंटे बाद उसे पकड़ने की बात  बताई, मगर इस बारे में कोई और जानकारी देने से इनकार कर दिया। 
 
अमरचंद बुधवार को सीबीआई के खिलाफ शिकायत लेकर कोर्ट पहुंचा था। उसने अपर मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट (सीबीआई) कोर्ट में प्रार्थना पत्र पेश कर भंवरी की तलाशी में की गई कार्रवाई की जानकारी मांगी थी।
 
सीबीआई इसका जवाब 9 दिसंबर को देगी। अमरचंद का आरोप था कि सीबीआई भंवरी को ढूंढ़ने की बजाय उसे ही अनुसंधान के नाम पर परेशान कर रही है। कोर्ट से निकलते ही सीबीआई ने अमरचंद को पूछताछ के लिए बुला लिया। शाम करीब साढ़े छह बजे उसने लघुशंका का बहाना बनाया तो एक अफसर उसके साथ गया। अमरचंद ने अचानक उस अफसर को धक्का दिया और सर्किट हाउस के पिछवाड़े की दीवार फांद कर भाग निकला। 
 
अमर के भागते ही सर्किट हाउस में अफरा-तफरी मच गई। सीबीआई की गाड़ियां उसकी तलाश में निकल पड़ीं। कुछ अफसर व वहां तैनात पुलिस और आरएसी के जवान सर्किट हाउस के हर कोने, झाड़ियों, पास ही स्थित बिजली घर और आस-पास की गलियों में उसकी तलाश करने लगे। 
 
पुलिस को सूचना मिली तो उदयमंदिर थानाधिकारी मांगीलाल भी वहां पहुंचे, इंटेलीजेंस के अधिकारी भी सर्किट हाउस आ गए। देर रात सीबीआई की मुख्‍य प्रवक्‍ता धारिणी मिश्रा ने कहा, "अमरचंद से पूछताछ चल रही थी। कुछ सवालों का वह जवाब नहीं दे रहा है। शाम को वह पूछताछ के दौरान भाग निकला था, बाद में पकड़ा गया। वह सीबीआई को सहयोग नहीं कर रहा है।" 
कहां है भंवरी, यह तो बताएं : 
 
अमरचंद की ओर से वकील मनीष व्यास ने प्रार्थना पत्र पेश कर बताया कि सीबीआई ने आरोपी सोहनलाल, शहाबुद्दीन और बलदेव के खिलाफ चार्जशीट पेश की थी, उसमें सहीराम व महिपाल मदेरणा को भी आरोपी बताया है। 
 
सहीराम को फरार घोषित कर दिया है और मदेरणा गिरफ्तार हो गए हैं, मगर यह नहीं बताया गया कि भंवरी कहां है और किस हालत में है। उल्टे जांच के नाम पर सीबीआई अमरचंद पर ही दबाव बना रही है। सीबीआई इस पर 9 दिसंबर को जबाव देगी। 

अमरचंदने जानबूझ कर भंवरी को बस में बैठाया : 

सीबीआई को संदेह है कि एक सितंबर को अमरचंद ने जानबूझ कर भंवरी को बस में बैठा कर बिलाड़ा भेजा था। भंवरी आरोपियों से सौदा करने जा रही थी और सौदे की रकम 50 लाख रुपए तक थी। इतनी रकम लाने के लिए उसे बस में भेजना सीबीआई के गले नहीं उतर रहा है। वहीं जिस कार को अमरचंद पीपाड़ में ठीक कराना बताता है, वह खराब ही नहीं थी। 

बोरुंदा का ही जोराराम 31 अगस्त को यह कार मांग कर ले गया था और 1 सितंबर को दुरुस्त हालत में ही लौटाई थी। उधर मिस्त्री मोइनुद्दीन ने भी इस कार को ठीक करने से इनकार किया है। इसलिए अमरचंद की बातें ही सीबीआई को संदिग्ध लग रही है और उससे बार-बार पूछताछ की जा रही है। 

वॉइस टेस्ट पर हाईकोर्ट में सुनवाई आज : 
लापता एएनएम भंवरी प्रकरण में केन्द्रीय कारागृह में न्यायिक हिरासत में चल रहे आरोपियों सोहनलाल विश्नोई व शहाबुद्दीन की आवाज के नमूने लेने बाबत हाईकोर्ट में गुरुवार को सुनवाई होगी। इस बाबत एसीजेएम (सीबीआई मामलात) की अदालत के 3 सितंबर को जारी आदेश पर हाईकोर्ट ने 7 दिसंबर तक अंतरिम रोक लगाते हुए उसी दिन बहस रखी थी, लेकिन बुधवार को दिन भर मामले की सुनवाई नहीं हो सकी। इस बीच शहाबुद्दीन की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता जगमालसिंह चौधरी ने भी सीबीआई के आदेश के विरुद्ध अपील दायर की जिस पर सोहनलाल के साथ ही गुरुवार को सुनवाई रखी गई है। 

सीबीआई को इंद्रा की तलाश : 

सीबीआई इंद्रा विश्नोई की तलाश कर रही है। इंद्रा पिछले पंद्रह दिनों से गायब है। सीबीआई रोजाना उसके घर जाती है, मगर उसका मकान बंद पड़ा है। सीबीआई का मानना है कि ब्लैकमेलिंग में इंद्रा ने भी भंवरी का साथ दिया था और अपहरण की साजिश में भी उसकी संदिग्ध भूमिका रही है। 

डीआईजी-एसपी का फलौदी में डेरा: 
भंवरी को ले जाने के आरोपी दूसरी गैंग के सरगना विशनाराम विश्नोई और साजिश रचने के आरोपी सहीराम विश्नोई की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम के डीआईजी गिर्राज मीणा और सीबीआई एसपी राकेश राठी दो दिन से फलौदी में डेरा डाले हुए हैं। फलौदी व ओसियां सर्किल के अफसरों को उनकी तलाश में लगा रखा है, वहीं जैसलमेर व बीकानेर बॉर्डर तक उनकी तलाश की जा रही है। बाप पंचायत समिति प्रधान नसरदीन, अवरदान चारण नोखड़ा, भंवरराम खिदरत, हनुमान व मांगीलाल जैमला आदि को बुलाकर पूछताछ की जा रही है।बातें ही सीबीआई को संदिग्ध लग रही है और उससे बार-बार पूछताछ की जा रही है।
 Sabhar:- Bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

Famous Post