नई दिल्ली. झगड़ा करने की वजह से रिएलिटी टीवी शो 'बिग बॉस' के पांचवें संस्करण से बाहर की गईं वीजे पूजा मिश्रा एक बार फिर से 'घर' में जाने को तैयार हैं। शो में मिश्रा की एंट्री क्रिकेटर एंड्रूय साइमंड्स के साथ बतौर अनुवादक हो रही है। मिश्रा आज रात साइमंड्स के साथ बिग बॉस के घर में जाएंगी।
26 नवंबर को शो के अन्य प्रतियोगी सिद्धार्थ के साथ झगड़ा करने वाली पूजा मिश्रा को बाहर कर दिया गया था। बिग बॉस के घर में प्रतियोगियों को सिर्फ हिंदी में बात करनी होती है। इसी वजह से साइमंड्स को अनुवादक की जरूरत है। मिश्रा ने शो में अपनी एंट्री पर कहा, 'मुझे खुशी है कि मुझे बिग बॉस के घर में दोबारा जाने का मौका मिल रहा है ताकि मैं सारे विवादों से अपना नाम हटा सकूं। मैं साइमंड्स को भारतीय संस्कृति के बारे में बताऊंगी और उन्हें हिंदी सिखाऊंगी।'
लेकिन इस शो से बाहर हो चुकीं प्रतियोगियों का कहना है कि पूजा मिश्रा को शो में बुलाने के पीछे सिर्फ टीआरपी ही मकसद है। पूजा बेदी के मुताबिक, 'पूजा मिश्रा को अंग्रेजी में बात करने की वजह से पहले ही जुर्माना लगाया जा चुका है। उन्हें सिर्फ टीआरपी के लिए शो में लिया गया है।' वहीं, शो की एक अन्य पूर्व प्रतियोगी रागेश्वरी लूंबा ने कहा, 'मुझे पक्का यकीन है कि चैनल ने पूजा मिश्रा को सिर्फ मनोरंजन के नजरिए से शो में दोबारा जगह दी है।'
Sabhar:- Bhaskar.com
26 नवंबर को शो के अन्य प्रतियोगी सिद्धार्थ के साथ झगड़ा करने वाली पूजा मिश्रा को बाहर कर दिया गया था। बिग बॉस के घर में प्रतियोगियों को सिर्फ हिंदी में बात करनी होती है। इसी वजह से साइमंड्स को अनुवादक की जरूरत है। मिश्रा ने शो में अपनी एंट्री पर कहा, 'मुझे खुशी है कि मुझे बिग बॉस के घर में दोबारा जाने का मौका मिल रहा है ताकि मैं सारे विवादों से अपना नाम हटा सकूं। मैं साइमंड्स को भारतीय संस्कृति के बारे में बताऊंगी और उन्हें हिंदी सिखाऊंगी।'
लेकिन इस शो से बाहर हो चुकीं प्रतियोगियों का कहना है कि पूजा मिश्रा को शो में बुलाने के पीछे सिर्फ टीआरपी ही मकसद है। पूजा बेदी के मुताबिक, 'पूजा मिश्रा को अंग्रेजी में बात करने की वजह से पहले ही जुर्माना लगाया जा चुका है। उन्हें सिर्फ टीआरपी के लिए शो में लिया गया है।' वहीं, शो की एक अन्य पूर्व प्रतियोगी रागेश्वरी लूंबा ने कहा, 'मुझे पक्का यकीन है कि चैनल ने पूजा मिश्रा को सिर्फ मनोरंजन के नजरिए से शो में दोबारा जगह दी है।'
Sabhar:- Bhaskar.com
No comments:
Post a Comment