अपने गाने 'कोलावरी डी' से धूम मचाने वाले तमिल अभिनेता धनुष जी टीवी के गायकी के रिएलिटी कार्यक्रम 'स्टार या रॉकस्टार' के फाइनल में विशेष अतिथि के रूप में नजर आएंगे। कार्यक्रम में धनुष की धमाकेदार एंट्री हुई और उन्होंने अपना हिट गाना 'कोलावरी डी' गाया। गाने के संगीतकार अनिरुद्ध रविचंदर ने भी धनुष का साथ दिया।
फाइनल की शूटिंग के दौरान धनुष ने कहा, "जब अनिरुद्ध और मैं इस चीज पर काम कर रहे थे कि 'यह कोलावरी डी ही क्यों होना चाहिए'? उस वक्त हमने खूब मस्ती की। हमें जरा भी अंदाजा नहीं था कि यह गाना इतना बड़ा हिट साबित होगा और इंटरनेट पर छा जाएगा।"
फाइनल में पहुंची मानसी पारेख ने 'कोलावरी डी' का गुजराती संस्करण और दूसरे प्रतिभागी कपिल शर्मा ने पंजाबी संस्करण गाया।
कार्यक्रम में आई दूसरी हस्तियों ने अपने हास्य और संगीत कृत्यों से दर्शकों का मनोरंजन किया लेकिन धनुष और अनिरुद्ध दोनों ने शो में मौजूद दर्शकों का दिल चुरा लिया।
'स्टार या रॉकस्टार' छोटे पर्दे की कलाकारों रागिनी खन्ना, नेहा मार्डा, विकास भल्ला, सुमित राघवन, मनीष पॉल, छवि मित्तल, मानसी पारेख, सचिन पिलगाओंकर, देबिना बनर्जी और कपिल शर्मा के साथ शुरू हुआ था। इनमें मानसी, कपिल और सचिन फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहे।
10 दिसम्बर को प्रसारित होने वाली कड़ी में फाइनल में पहुंचे तीनों प्रतिभागी खिताब के लिए एक दूसरे को कड़ी टक्कर देंगे। संगीतकार अन्नु मलिक और गायिका अलीशा चेनॉय कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका निभा रहे हैं।
फाइनल की शूटिंग के दौरान धनुष ने कहा, "जब अनिरुद्ध और मैं इस चीज पर काम कर रहे थे कि 'यह कोलावरी डी ही क्यों होना चाहिए'? उस वक्त हमने खूब मस्ती की। हमें जरा भी अंदाजा नहीं था कि यह गाना इतना बड़ा हिट साबित होगा और इंटरनेट पर छा जाएगा।"
फाइनल में पहुंची मानसी पारेख ने 'कोलावरी डी' का गुजराती संस्करण और दूसरे प्रतिभागी कपिल शर्मा ने पंजाबी संस्करण गाया।
कार्यक्रम में आई दूसरी हस्तियों ने अपने हास्य और संगीत कृत्यों से दर्शकों का मनोरंजन किया लेकिन धनुष और अनिरुद्ध दोनों ने शो में मौजूद दर्शकों का दिल चुरा लिया।
'स्टार या रॉकस्टार' छोटे पर्दे की कलाकारों रागिनी खन्ना, नेहा मार्डा, विकास भल्ला, सुमित राघवन, मनीष पॉल, छवि मित्तल, मानसी पारेख, सचिन पिलगाओंकर, देबिना बनर्जी और कपिल शर्मा के साथ शुरू हुआ था। इनमें मानसी, कपिल और सचिन फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहे।
10 दिसम्बर को प्रसारित होने वाली कड़ी में फाइनल में पहुंचे तीनों प्रतिभागी खिताब के लिए एक दूसरे को कड़ी टक्कर देंगे। संगीतकार अन्नु मलिक और गायिका अलीशा चेनॉय कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका निभा रहे हैं।
Sabahar:- Bhaskar.com
No comments:
Post a Comment