भोपाल। कलर्स चैनल पर प्रसारित किए जा रहे बिग बॉस के निर्माता जेसू जार्ज और इसकी प्रतिभागी सन्नी लियोन के विरूद्ध न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी गंगाचारण दुबे की कोर्ट में परिवादी पत्रकार विनय जी.डेविड भोपाल की ओर से अधिवक्ता यावर खान ने 1 दिसम्बर को परिवाद पेश कर निवेदन किया है कि बिग बॉस में दिखाई जा रही अश्लीलता से समाज पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है।
पोर्न स्टार सन्नी लियोन को इसमें शामिल कर अश्लीलता को बढ़ावा दिया जा रहा है। परिवादी ने निवेदन किया है कि लियोन और जार्ज के खिलाफ पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए जाएं। मजिस्ट्रेट ने परिवाद को विचार के लिए 7 दिसम्बर को सुनवाई तारीख तय की है
Sabhar:- Bhdas4media.com
No comments:
Post a Comment