अलीगढ़ से खबर है कि शुक्रवार को हिंदुस्तान की लांचिंग होने जा रही है. अखबार के ज्यादातर वरिष्ठ अधिकारी अलीगढ़ में अपना डेरा जमा चुके हैं. यह यूनिट आगरा के सेटेलाइट यूनिट के रूप में काम करेगा. इस यूनिट के इंचार्ज दीपक चौहान हैं तथा संपादकीय प्रभारी मनोज सिंह पमार हैं. चीफ रिपोर्टर सीपी सिंह तथा चीफ सब एडिटर मनोज वार्ष्णेय बनाए गए हैं. अखबार में संपादक के तौर पर आगरा के संपादक केके उपाध्याय का नाम जाएगा.
अखबार को लांच करने की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सूत्रों का कहना है कि लांचिंग से पहले ही लगभग 90 हजार अखबार की बुकिंग हो चुकी है. आज शाम को अलीगढ़ के हबीब गार्डेन में लांचिंग की पार्टी आयोजित की गई है. खबर है कि अलीगढ़ में अखबार के प्रधान संपादक शशि शेखर, एचएमवीएल के सीईओ अमित चोपड़ा, आगरा के संपादक केके उपाध्याय, पश्चिमी यूपी के बिजनेस हेड अजय अरोड़ा, बरेली के संपादक आशीष व्यास, मुरादाबाद के संपादकीय प्रभारी मनीष मिश्रा समेत पहुंच चुके हैं. अखबार की लांचिंग कराने के लिए आगरा से राम कुमार शर्मा भी पहुंच चुके हैं.
अलीगढ़ में हिंदुस्तान की लांचिंग से दैनिक जागरण एवं अमर उजाला के हाथ-पांव भी फूले हुए हैं. दोनों अखबारों का प्रबंधन हिंदुस्तान की लांचिंग पर अपनी नजरें गड़ाए हुआ है. इन दोनों अखबारों ने हिंदुस्तान की लांचिंग के पहले ही अपने अखबारों की कीमत साढ़े तीन रुपये से घटाकर दो रुपए कर दिया था. इसके बाद भी हिंदुस्तान की बुकिंग को देखते हुए ये लोग आगे की रणनीतियों पर काम कर रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि हिंदुस्तान प्रबंधन भी दोनों अखबारों को झटका देने के लिए अपने अखबार को दो रुपये में ही पाठकों तक पहुंचाएगा. शनिवार की सुबह चार बजे यह अखबार शहर के सात-आठ सेंटरों पर एक साथ औपचारिक तौर पर लांच किया जाएगा.
Sabhar:- Bhdas4media.com
No comments:
Post a Comment