Feature

Nandita Mahtani hosts a birthday party for Tusshar Kapoor

http://www.sakshatkar.com/2017/11/nandita-mahtani-hosts-birthday-party.html

ओसवाल ने एनडीटीवी में चौबीस करोड़ में खरीदी चौदह फीसदी हिस्‍सेदारी


फर्टिलाइजर, पेट्रोकेमिकल एवं इंटरटेनमेंट के क्षेत्र में पकड़ रखने वाली ओसवाल ग्रुप की ओसवाल ग्रीनटेक लिमिटेड ने टेलीविजन प्रसारण क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एनडीटीवी लिमिटेड से 14.17 फीसदी हिस्‍सेदारी खरीद ली है. ओसवाल ने यह हिस्‍सेदारी 24.24 करोड़ रुपये में खुले बाजार से खरीदी. ओसवाल ग्रुप की इस कंपनी ने थोक सौदे के जरिए मेरिल लिंच कैपिटल मार्केटस और नोमुरा कैपिटल से 26.64 रुपये के हिसाब से लगभग 91.4 लाख शेयर खरीदे.
अभय कुमार ओसवाल के नेतृत्व वाली ओसवाल ग्रीनटेक को पहले ओसवाल केमिकल्स एंड फर्टिलाईजर के तौर पर जाना जाता था. कंपनी के सूत्रों के मुताबिक ओसवाल ने अपने बेटे के लिए लकी स्‍टार इंटरटेनमेंट की स्‍थापना की है. 164 करोड़ रुपये की मार्केट कैप वाली कंपनी एनडीटीवी का शेयर मंगलवार को बीएसई में अब तक के सबसे न्‍यूनतम स्‍तर 25.45 रुपए पर बंद हुए. इसी साल मार्च में मेरिल लिंच कैपिटल मार्केट्स एवं नोमुरा कैपिटल ने एनडीटीवी के शेयर 76.55 रुपए के हिसाब से गोल्‍डमैन सैक्‍स और जीएस मेस होल्डिंग्‍स से खरीदे थे. इनको एनडीटीवी के शेयरों की बिक्री से लगभग 44 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है.


एनडीटीवी ग्रुप फिलहाल मुश्किल दौर से गुजर रहा है. कभी तीन समाचार चैनल एनडीटीवी 24/7, एनडीटीवी इंडिया और एनडीटीवी प्रॉफिट एवं एंटरटेनमेंट चैनल एनडीटीवी इमेजिन व गुड टाइम्‍स एवं द हिंदू के साथ एक चैनल का साझा स्‍वामित्‍व रखने वाली कंपनी कुछ चैनलों को बेच चुकी है. हिंदू के साथ साझा चैनल थांती ग्रुप ने खरीदा था वहीं इमेजिन भी बिक चुका है. तीसरी तिमाही तक के आंकड़ों के अनुसार एनडीटीवी के प्रमोटरों प्रणव रॉय, राधिका रॉय और आरआरपीआर होल्डिंग की एनडीटीवी में 61.45 फीसदी हिस्‍सेदारी है
Sabhar:- Bhadas4media.com

No comments:

Post a Comment

Famous Post