Feature

Nandita Mahtani hosts a birthday party for Tusshar Kapoor

http://www.sakshatkar.com/2017/11/nandita-mahtani-hosts-birthday-party.html

फिल्मो में काम करने का चस्का मुंबई तक ले आया है |



 सुशील गंगवार --- मीडिया दलाल * 


26391_1249548767800_1501908375_30626176_2822591_nसिवान बिहार के रहने वाले मधुप श्रीवास्तव जो  काफी दिनों से मिलने की कोशिश कर रहे थे कल मुझे टाइम मिला तो मधुप जी को बुला लिया उनसे हुई बातचीत के कुछ अंश ---

आखिर जिन्दगी का मकसद क्या है ?
मेरा मकसद ही मुझे सिवान से डेल्ही और मुंबई ले आया है मै हिंदी - भोजपुरी फिल्मो में डिरेक्टर बनने  के लिए  आया हु  | 

बचपन से ही हिंदी - भोजपुरी फिल्मो में कुछ करने की चाहत ने मुझे मुंबई का रास्ता दिखा दिया है |  मुंबई आने से पहले मैंने  पाच साल तक सिवान में  थियेटर किया था  वह अनुभव मेरा काम कर रहा है अभी तो मेरी शुरुआत हु |

आपने कहा तक शिक्षा हासिल की है ?
205728_1680845309944_1501908375_31431753_4334397_nमैंने मास मीडिया की  पढ़ाई Nagaland  university  से   की है आज कल भोजपुरी फिल्मो और हिंदी फिल्मो  के लिए काम कर रहा हु बहुत सारे प्रोजेक्ट मिल रहे है |

क्या आपके परिवार में फिल्मो -  मीडिया के   लिए काम करता है |
मै शुक्रगुजार हु कुलदीप जी  ( मीडिया क्लब ऑफ़ इंडिया  डाट .कॉम ) का  हु जिन्होंने मुझे मीडिया का मार्गदर्शन दिया  | वह मेरे लिए सब कुछ है | 

 मेरा पिता एक कृषक है जो खेती करके काम चला रहे है मै अपने पिता का सपना पूरा करना चाहता हु | 

title770506495


आपके शौक क्या क्या है |
मेरा शौक हिंदी और भोजपुरी फिल्मो के लिए लिखना , डिरेक्ट करना ही जीवन का पहला शौक है | अब शौक को मैंने  अपनी जिन्दगी का हिस्सा बना लिया है |

यह साक्षात्कार सुशील गंगवार संपादक  मीडिया दलाल डाट .कॉम  ने लिया जो पिछले ११ वर्षो से प्रिंट मीडिया , वेब मीडिया , इलेक्ट्रोनिक मीडिया के लिए काम कर रहे | 



No comments:

Post a Comment

Famous Post