सूचना विभाग से नोटिस भिजवाकर मांगी असली पत्रकारों की जानकारी : इटावा में अब फर्जी पत्रकारों की खैर नहीं है. जिलाधिकारी से शराब पीकर जबरदस्ती वर्जन लेने की कोशिश के बाद सूचना विभाग ने सभी अखबार एवं चैनलों के जिला प्रतिनिधि एवं संपादकों को पत्र लिखकर उनके यहां कार्यरत पत्रकारों के नाम तथा फोटो मांगा है. दो कथित शराबी पत्रकारों की करतूत के चक्कर में जिलाधिकारी पी. गुरुप्रसाद ने जिला सूचना अधिकारी के नाम से नोटिस भिजवाया. इससे इटावा के पत्रकारों हड़कंप मच गया है.
इटावा में फर्जी पत्रकारों की बाढ़ आ गई है और इसका खुलासा जिला सूचना अधिकारी की ओर से भेजे गए नोटिस से हुआ है. कहा जा रहा है कि इटावा में कुछ कथित लोग पत्रकार बन कर और शराब का नशा करके न केवल जिलाधिकारी स्तर के अधिकारियों पर दबाब बनाने का काम करते हैं बल्कि अवैध धंधे भी करते हैं. देर शाम इटावा के सभी न्यूज पेपर और न्यूज चैनल के रिर्पोटरों के अलावा मान्यता एंव गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को भेजे गये नोटिस ने इसे चर्चा बना दिया है. नोटिस में एक जगह लिखी गई भाषा के बाद ऐसा लगने लगा है कि अब फर्जी पत्रकारों की खैर नहीं है. जो कुछ भी नोटिस में कहा गया है उसे नोटिस में आसानी से पढ़ा और समझा जा सकता है. इस नोटिस ने फर्जी पत्रकारों को सर्दी के मौसम में पसीना पसीना कर दिया है.
इटावा से दिनेश शाक्य की रिपोर्ट.
Sabhar:- Bhdas4media.com
No comments:
Post a Comment