Feature

Nandita Mahtani hosts a birthday party for Tusshar Kapoor

http://www.sakshatkar.com/2017/11/nandita-mahtani-hosts-birthday-party.html

दवा घोटाला में 23 सीएमओ


डेटलाइन इंडिया
लखनऊ, 3 मार्च- एनआरएचएम घोटाले में सीबीआई का शिकंजा अब अन्य जिलों के चीफ मेडिकल ऑफिसरों पर भी कसने लगा है। दवा माफिया के नाम से चर्चित गुड्डू खान से मिली कई जानकारियां काफी चौंकाने वाली है। इन 23 सीएमओ के खिलाफ दवा-उपकरण और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में निर्माण सामग्री बिना सप्लाई हुए उन्हें भुगतान करने संबंधी एफआईआर दर्ज होगी। इस योजना के तहत दवाओं और उपकरणों की फर्जी खरीद फरोख्त में 23 सीएमओ की भूमिका संदिग्ध पाई गई है। इनके खिलाफ अब एफआईआर दर्ज कराने की कवायद शुरू हो चुकी है। लखनऊ से पिछले दिनों सीबीआई के हत्थे चढ़े मेडिकल उपकरणों के सप्लायर गुड्डू खान और कई सीएमओ से पूछताछ के बाद अहम सबूत मिले हैं।
सीबीआई हिरासत में वाराणसी के पूर्व सीएमओ डॉ. आर. एस. वर्मा और गोरखपुर के पूर्व सीएमओ डॉ. ए. के. सिलोरिया ने कई अहम जानकारियां दी है, जिसके आधार पर सीबीआई 23 जिलों के सीएमओ और पूर्व सीएमओ पर अपना शिकंजा कसेगी। सीबीआई सूत्रों का यहां तक कहना है कि हेल्थ महकमे में माया कैबिनेट के पूर्व मंत्री और सीनियर आईएएस अफसर प्रदीप शुक्ला से इनमें से कई सीएमओ के करीबी संबंध है। इनकी तैनाती मनचाहे पदों पर करने का भी आरोप लगाया गया है। बताया जा रहा है कि  सीबीआई धीरे-धीरे अपने जांच का दायरा बढ़ाती जा रही है। माना जा रहा है जल्द ही कुछ सीएमओ पर घोटाले की गाज गिर सकती है।
Sabhar-डेटलाइन इंडिया



No comments:

Post a Comment

Famous Post