भाईंदर: उत्तन के निकट समुद्र में खड़ी बड़ी नाव से दस कामगारों को वापस लाने गई कश्ती (छोटी नौका) के तेज लहरों की थपेड़ों में फंसकर पलट जाने के चलते दो मछुआरों की मौत हो गई| एक मछुआरे की लाश कल शाम ही मिल गई थी परंतु दूसरे की लाश आज सुबह ही मिल सकी| दोनों ही मृतक झारखंड के रहने वाले हैं और उत्तन स्थित जेम्सी कोकिया के यहां मछुआरों का काम करे थे|
मिली जानकारी के अनुसार भाईंदर पश्चिम स्थित उत्तन के समुद्र किनारे खड़ी जेम्सी कोकिया की बड़ी बोट (तिरंगा) पर सुबह काम करने के लिए दस मजदूर (मछुआरे) गये थे| शम 5.30 बजे के करीब कोकिया के दो कामगार उन्हें वापस लाने के लिए छोटी नाव से गये| वापसी के दौरान तेज हवा चल रही थी जिससे समुद्र की लहरें काफी ऊंची उठ रही थीं| ऊंची लहरों के उठने से समुद्र का पानी अचानक नाव में आ पहुंचा, जिससे घबराकर फूलचंद नामक एक मजदूर पानी में कूद गया| उसके कूदने से नाव डगमगा गई और संतुलन खो बैठी, जिसके फलस्वरूप नाव पलट गई और सभी मजदूर समुद्र के थेपड़ों में फंस गये| प्रत्यक्षदर्शी रामप्रसाद के मुताबिक उसने दस में से पांच लोगों को डूबने से बचाया और उसके एक साथी ने तीन लोगों को संभाला| परंतु तेज लहरों के चलते गंगाधर राय (22) पानी में बह गया और सुरेंद्र हेमारोम (40) इस कदर डूबा की उसकी मौत हो गई|
सुरेंद्र की लाश तो तत्काल निकाल ली गई किंतु गंगाधर का कहीं पता नहीं चल सका| आज सुबह गंगाधर की लाश समुद्र किनारे से बरामद हुई| भाईंदर पुलिस स्टेशन की उत्तन स्थित चौकी के इंचार्ज यलमार पाटील आगे की छानबीन कर रहे हैं
Sabhar- Aapkashahar.com
No comments:
Post a Comment