गोविंद पंत राजू पर जो आरोप लगाया गया है वो सच है. मैं भी एक बार साधना न्यूज के ऑफिस में गया था गोविंद पंत राजू जी के आने के बाद. मुझे वहां एक घंटा इंतजार कराने के बाद अनुराग शुक्ल, जो जनसंदेश में काम करने वाली तनवीर फातिमा जी के पति हैं, के पास भेजा गया. मैंने जब उनसे बात की तो जिला देने के एवज में मुझसे 50000 रुपये की मांग की गई और कहा गया कि अगर 350 रुपये खबर का पेमेंट लेना है तो ये तो अदा करना ही पड़ेगा. मैं इतना सुनने के बाद वापस चला आया.
इसके बाद मेरे यहां के शैलेंद्र जैन जो कि केबल ऑपरेटर भी हैं, उनके पास लगभग आठ न्यूज चैनल की जिम्मेदारी है, उनसे 60000 रुपये लेकर स्ट्रिंगर बना दिया गया, जबकि शैलेंद्र जैन का आपराधिक पृष्ठभूमि भी है. अगर इसी तरह चैनलों को बेचा जाएगा तो पत्रकारिता एक समाजसेवा न रहकर पूंजीपतियों का रक्षाकवच बन जाएगा तथा ब्लैमेलिंग और दलाली को बढ़ावा मिलेगा.
ललित
झांसी
मोबाइल नम्बर - 8423769828
Sabhar- Bhadas4media.com
No comments:
Post a Comment