अगर आप अस्पताल में हैं और आपका किसी कारणवश पूरे कपड़े उतार कर एक्सरे कराने को कहा जाए तो सावधान, ये आपकी नंगी तस्वीर लेने की चाल भी हो सकती है. खासकर चंडीगढ़ के सरकारी अस्पताल में. यहाँ एक्सरे रूम में एक ख़ुफ़िया कैमरा लगा पाया गया है. एक्सरे यहाँ महिलाओं के भी हर महीने सैंकड़ों होते हैं. उनके ऊपरी कपड़े उतार कर भी.
ये पता चलने के बाद हड़कंप मचा है. कोई भी अब सीसीटीवी कैमरा लगाने की मंज़ूरी या जानकारी मानने को तैयार नहीं है. कैमरे से ली जाने वाली तसवीरें सेक्टर 16 के सरकारी अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक के कमरे में देखी जाती हैं. मानिटर वहीं लगा है. बहाना ये है कि कहीं एक्सरे कराने वालों को इंतज़ार तो नहीं करना पड़ रहा!
चंडीगढ़ के अस्पताल कर्मचारी इस्तेमाल किये हुए चिकित्सा उपकरण केमिस्टों को वापिस देने के लिए बदनाम रहे हैं. ऐसा एक मामला पकड़ में आने के बाद पी.जी.आई. की एक केमिस्ट शाप के खिलाफ कारवाई भी हुई है. अब ये पता नहीं है कि क्या ये सीसीटीवी फुटेज भी कहीं बिकने के काम आ रही थी या नहीं... देखिये 'भास्कर' में छपी ये खबर...
No comments:
Post a Comment