आज का पत्रकार कितना सुरक्षित है, ये एक बार फिर साबित हो गया... घटना देहरादून कि है जहां कुछ पुलिसकर्मियों ने बेरहमी से मीडियाकर्मी मोहक शर्मा को पीटा | यही नहीं उन्होंने मोहक का एनकाउंटर करने तक की धमकी दे डाली | मोहक देहरादून में network 10 में सीनिअर एंकर और प्रोड्यूसर हैं | उन्होंने मीडिया मिर्ची को इस घटना के बारे में विस्तार से बताया |
मोहक के शब्दों में ही इस घटना का विवरण प्रस्तुत किया जा रहा है ताकि आप स्थिति की गंभीरता को समझें और सोचने को मजबूर हो जाएँ |...... "देहरादून की घटना है, काम से फ्री होकर ऑफिस से निकला ही था, कुछ पुलिसकर्मियों ने हमला किया मुझ पर | कहीं टीवी पे देखते होंगे मुझे शायद इसलिए मुझे ही निशाना बनाया गया | दो साथी और थे, एक ग्राफ़िक का बन्दा था एक ड्राईवर था, लेकिन मुझे ही मारा-पीटा गया | पीटते हुए कह रहे थे कि बड़ा पत्रकार बनते फिरता है | इनकाउन्टर कर दो साले का यहीं | आँख पर लगी मेरी ये चोट पुलिस वाले ने अपनी पिस्टल की बट से दी है | मैं चिल्लाता रहा कि आप इस तरह से मीडिया वाले को क्यों मार पीट रहे हो, लेकिन वो कहाँ सुनने वाले थे | हाँ तमाम मीडिया चैनल्स ने साथ दिया मेरा, ये खुशी की बात है | एक बार फिर साबित हो गया कि मीडिया एक है, हम सब में एकता है, लेकिन एक बड़ा सवाल खड़ा होता है कि जब हम लोग जिन्हें लोकत्रंत का चौथा स्तंभ कहा जाता है, वही अगर सुरक्षित नही है तो आम आदमी कहाँ जायेगा | जहाँ तक मुझे लगता है कि मेरे बेबाकी से दो टूक तरीके से पूछे जाते सवाल ही मेरी ठुकाई का कारण बनते हैं | इससे पहले भी मध्यप्रदेश के एक विधायक ने मुझे जान से मारने की धमकी दी थी, ख़ैर वह मामला पुराना हो गया | पर सवाल अब तक बरक़रार है, कि आम आदमी आखिरकार कहाँ जाए...!! कुछ भी हो, लेकिन ईमानदारी से बताऊ तो मैं अपना ये तरीका नही बदलने वाला. अंदाज़ भी वही रहेगा और स्फूर्ति भी वही...!! फिलहाल पुलिस वाले सस्पेंड कर दिए गए हैं ....!!!"
Sabhar- journalistcommunity.com
No comments:
Post a Comment