Feature

Nandita Mahtani hosts a birthday party for Tusshar Kapoor

http://www.sakshatkar.com/2017/11/nandita-mahtani-hosts-birthday-party.html

वक़्त के साथ सब कुछ मिल जाता है। .फरहा कादर




10003249_10203423881456913_60603268_n
बॉलीवुड में आना मेरा अचानक हुआ। .मै तो समाज सेवा कर रही थी ,करीव चार साल तक मैंने बी जे पी के साथ काम किया। फिर एक मेरी दोस्त से सलाह दी आप बॉलीवुड में जाए। 

फिर मैंने आना पोर्टफोलियो बनाया और टीवी और फिल्मो के लिए कोशिश करने लगी। मगर मुझे महसूस हुआ। कुछ तो कमी है इसे पूरा करना पड़ेगा। 

फिर मैंने चार महीने का एक्टिंग कोर्स लाइव वायर किया। मै अपने टीचर सुतेंदेर सिंह का थैंक्स कहना चाहुगी। वो वहुत अच्छे टीचर है। एक्टिंग कोर्स करने से लोगो में कॉन्फिडेंस आता है। उनको पता चल जाता है आखिर जाना कहा है और कैसे। 


10603261_10204788645815169_5577186149454035203_n
आज मै जो कुछ भी हु वो अपने टैलेंट , माँ और नानी जी की बजह से हु। जीवन में काफी कुछ चेंज हुआ है और आगे भी होता रहेगा।

मै तो सोचती भी नहीं थी कि मै एक्टिंग करुँगी। पर कर रही हु। जो भी करो यारो दिल से करो। आप अपने दिल की आवाज जरूर गौर से सुनो। हो सकता है आप सही हो।

मैंने फिल्म मर्री कॉम , सिंगम रेतुर्न , और टीवी सीरियल जोधा अकवर ,ये है महुब्बते , बेइंतिहा अादि की है। 

मेरी आने वाली फिल्मे मरजाबा ,शमी तभ आ रही है। मै हैदर जी का नाम लेना नहीं भूलती हु। . राजनीती में जो कुछ सीखा है वो हैदर जी से सीखा है। अगर जीवन में मौका मिला तो एक्टिंग के साथ राजनीति भी करना चाहुगी। 

This interview taken by Editor Sushil Gangwar for Sakshatkar.com - Call -09820296788

No comments:

Post a Comment

Famous Post