लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा है कि वह ‘अंबेडकर टुडे’ पत्रिका मामले में पूरी तरह गंभीर एवं संवेदनशील है। प्रदेश में किसी को भी सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की इजाजत नहीं दी जा सकती। जो भी ऐसा करने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, चाहे वह कितनी ही ऊंची पहुंच वाला क्यों न हो।राज्य सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि जौनपुर सीजेएम ने प्रदेश के किसी मंत्री के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच कराने का कोई आदेश नहीं दिया है। इस मामले में थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज कर विवेचना करने काआदेश दिया गया है। कोर्ट के निर्देशानुसार पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी। मालूम हो कि अंबेडकर टुडे के मई २०१० के अंक में धर्म विशेष के बारे में आपत्तिजनक सामग्री के प्रकाशन के मामले में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी जौनपुर की अदालत में वाद दायर किया गया था।
Sabhaar - www.amarujala.com
No comments:
Post a Comment