सुशील गंगवार
सवेरे सवेरे अम्मा खटिया पर बैठी गारी बक रही थी । मेरी आख अचानक खुली तो देखा अम्मा का चेहरा तमतमा रहा था। मैंने पूछा अरे किसको गरिया रही है । अम्मा बोली - नास्पीतो काले कोट वालो अग्रेजी में दीपक चौरसिया को शटअप - गेट आउट बोलो । टीवी पर कितनो सुन्दर लगत है अरे मीडिया का बच्चा है तो मेरे भी बेटा है ।
अम्मा तू किस काले कोट वाले की बात कर रही है । अरे वो कफ़न चोर है जो देश के बड़े बड़े लोग के केस लड़त है। नाम मै भूल जाती हू हां लालवानी । अरे अम्मा लालवानी नहीं जेठमलानी है । हां वही जेठमलानी । अम्मा तू ये बता खबर कहा से मिली है । तू छोड़ खबर की ,आज मै जिला प्रचारक से पूछ लेती हू। संघ वाले ऐसे लोगो को राज्य सभा क्यों ले आते है ।
अरे राम लाल जी तो पहचानते होगे । जब राम लाल जी , अडवाणी जी , अटल जी , के साथ टीवी में दिखत है तो जा वकील को जानत होगे । पहले राम लाल जी प्रान्त प्रचारक थे अब वे नेता बन गए है । इस लिए तो घर कम आत जात है । अबकी बार आन दे ,मै राम लाळजी से पूछ लेती हू क्या बड़े नेता बना गए जो हम सबको भूल गए । अम्मा तू भी तो ----- जब देश के नेता देश को भूल जाते है फिर तुम हम क्या चीज है ।
तो अम्मा तू फिर गलत रास्ते पर जा रही है । संघ वाले जेठमलानी को राज्यसभा में नहीं लाये है । तू चुपकर , आये न जाये गाना गए । अम्मा चिल्ला कर बोली । संघ वालो के बिना वी जे पी वालो का काम न चले । अरे वी जे पी की जड़े तो संघ में है। मै सब जानू। जेठमलानी बड़े बकील है । बड़े बड़े केस लडे , पर दीपक से ऐसे न बोलना चाहिए ।
दीपक ने पूछ लिया कि आप राज्यसभा में जाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं, कभी यह तो कभी वह पार्टी, आप आतंकवादी अफजल की भी पैरवी कर सकते हैं, ऐसे ही कुछ सवाल। जेठमलानी पिनक gaya or बकने लगे-तुम बेवकूफ हो, बिकाऊ हो, कांग्रेस पार्टी ने पूरी मीडिया को खरीद लिया है, तुम लोग अंग्रेजी नहीं जानते, निकल जाओ नहीं तो गार्ड धक्के मार कर निकाल देगा।
अम्मा तू उ बता अब क्या चाहती है । मै मै -------- जेठमलानी मेरे दीपक से माफ़ी मागे ? चलो देखते है । चल अब जा ,मुझे दीपक चौरसिया को सुनन दे । अम्मा ने स्टार न्यूज़ चला दिया ।
No comments:
Post a Comment