एजेंसी - इस्लामाबाद
पाकिस्तान में हिंसा और दहशत फैलाने के बाद तालिबान की निगाह भारत पर है। वह पाकिस्तान में अपनी धाक जमाने के बाद सीमा पार कर भारत और बांग्लादेश में अपनी गतिविधियां चलाना चाहता है। इस बात की पुष्टि पाकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मलिक ने की है। उनका कहना है कि अगर तालिबान ने उनके मुल्क को रौंद दिया तो उसके बाद भारत और बांग्लादेश उनका अगला निशाना होंगे।शनिवार को यहां दक्षेस देशों के गृह मंत्रियों की बैठक के नतीजे के बारे में जानकारी देते हुए रहमान मलिक ने कहा कि तालिबान ने यदि पाकिस्तान को अपने नियंत्रण में कर लिया तो इसके बाद वह भारत और बांग्लादेश में गतिविधियां चलाने की कोशिश करेगा। पाकिस्तानी तालिबान ने पिछले साल चेतावनी दी थी कि पाकिस्तान में एक इस्लामी राष्ट्र बनाने के बाद वह अपने लड़ाकों को लड़ने के लिए भारत रवाना करेगा।ब्रिटेन के स्काई न्यूज चैनल पर पिछले साल अक्तूबर में एक वीडियो प्रसारित किया गया था, जिसमें तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के मारे जा चुके प्रमुख हकीमुल्ला महसूद ने चेतावनी दी थी कि हम पाकिस्तान में एक इस्लामी राष्ट्र चाहते हैं। यदि वह हमें मिल गया तो हम सीमाओं की ओर कूच करेंगे और भारतीयों से लड़ने में मदद करेंगे।पाकिस्तानी गृह मंत्री रहमान मलिक ने दावा किया कि तालिबान के खिलाफ पाकिस्तान की कार्रवाई से क्षेत्र में सुरक्षा हालात बेहतर हुए हैं। उन्होंने कहा कि तालिबान के जड़ से खत्म होने तक उसके खिलाफ पाकिस्तान सरकार की कार्रवाई जारी रहेगी। उल्लेखनीय है कि अमेरिकी दबाव में पाकिस्तान ने पिछले साल स्वात स्थित तालिबान के गढ़ से आतंकवादियों को खदेड़ा था। इसके बाद तालिबान लड़ाके आसपास के जिलों में फैल गए थे और राजधानी इस्लामाबाद के एक सौ किलोमीटर के दायरे तक आ पहुंचे थे, जिससे दुनिया के कई बड़े देशों की राजधानियों में खतरे की घंटी बज गई थी। अब पाक गृह मंत्री के खुलासे के बाद भारत पर तालिबान के हमले का खतरा मंडराने लगा है।
No comments:
Post a Comment