Feature

Nandita Mahtani hosts a birthday party for Tusshar Kapoor

http://www.sakshatkar.com/2017/11/nandita-mahtani-hosts-birthday-party.html

मंत्री को मारने की सुपारी दी गई थी

मुंबई (एजेंसी) सोमवार को स्कूटर धमाके में घायल हुए मायावती कैबिनेट में यंगेस्ट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता उर्फ नंदी की हालत पीजीआई लखनऊ में स्थिर बताई जा रही है। वहीं पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुंबई के एक गिरोह ने तकरीबन 15 दिन पहले ही नंदी की हत्या की सुपारी ली थी। तभी से इस गिरोह के लगभग 5 सदस्य नंदी के आवास के आस-पास शरण ले रखी थी।सूत्र बताते हैं कि नंदी की हत्या के लिए सूबे के ही किसी रसूखदार ने इस गैंग को एक करोड़ की सुपारी दी थी। वहीं मुट्ठीगंज पुलिस की एक टीम के साथ राज्य के एटीएस दस्ते ने इलाहाबाद के झूंसी और गंगापार क्षेत्रों में सघन छापे मारे। मामले में मुख्य आरोपी बनाए गए दिलीप मिश्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन भदोही के बाहुबली विधायक विजय मिश्र अभी भी फरार चल रहे हैं। वहीं मामले की जांच कर रही फॉरेंसिक टीम के हवाले से यह खबर भी सामने आ रही है कि राज्य में पहली बार किसी मंत्री की हत्या के मामले में रिमोट बम का इस्तेमाल किया गया है।इससे ठीक पहले गाजीपुर से बाहुबली विधायक रहे कृष्णानंद राय के आवास को टाइम बम से उड़ा दिया गया था, जबकि 20 साल पहले इलाहाबाद में ही झूंसी क्षेत्र के विधायक जवाहर पंडित की हत्या एके 47 से कर दी गई थी। राज्य में पहली बार इस स्वचालित हथियार का प्रयोग तभी हुआ था।वहीं दूसरी तरफ नंदी के साथ बम धमाके में घायल हुए इंडियन एक्सप्रेस के सीनियर रिपोर्टर विजय प्रताप सिंह की हालत जीवन ज्योति अस्पताल में काफी गंभीर है बताई जा रही है। नंदी इलाहाबाद दक्षिणी से पहली बार दिग्गज बीजेपी नेता केशरीनाथ त्रिपाठी को हराकर चुनाव जीते थे, और महज 36 साल की उम्र में ही उन्हें मायावती सरकार में संस्थागत स्टैम्प और पंजीयन शुल्क मंत्री बने थे।

No comments:

Post a Comment

Famous Post