असिफ अंसारी के न्यूज एजेंसी एनएनआई से हटने के बाद प्रबंध ने पत्रकार आलोक पांडे को उत्तर प्रदेश का नया ब्यूरो चीफ बनाया है। टीवी पत्रकार के रूप में अपना कैरियर शुरू करने वाले आलोक ने लखनऊ में अपना काम संभाल लिया है।
एनएनआई के दिल्ली कार्यालय ने आलोक पांडे को सूबे भर के जिलों में संवाददाता रखने का अधिकार भी जारी किया है। आलोक पांडे के मुताबिक सूबे की सबसे ताकतवर मोबाइल न्यूज सेवा को और भी ज्यादा धारदार बनाया जाएगा। उनका कहना है कि एनएनआई उत्तर प्रदेश में राजनैतिक, अपराध व आम जनता से जुड़ी हुयी खबरे भी देगा।
एनएनआई के दिल्ली कार्यालय ने आलोक पांडे को सूबे भर के जिलों में संवाददाता रखने का अधिकार भी जारी किया है। आलोक पांडे के मुताबिक सूबे की सबसे ताकतवर मोबाइल न्यूज सेवा को और भी ज्यादा धारदार बनाया जाएगा। उनका कहना है कि एनएनआई उत्तर प्रदेश में राजनैतिक, अपराध व आम जनता से जुड़ी हुयी खबरे भी देगा।
साभार- भड़ास ४ मीडिया .कॉम
No comments:
Post a Comment