
मुम्बई, 27 जुलाई 2010 (एजेंसी) । बॉलीवुड के रियल लाइफ कपल अभिषेक-ऐश्वर्या को बेबी बच्चन के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। अभि-ऐश के सितारे कहते हैं दोनों को तकरीबन दो से ढाई साल इंतजार के बाद ही संतान होगी। इससे पहले हुई भी तो उसका स्वास्थ्य काफी नरम-गरम रह सकता है।ज्योतिष शास्त्र की मानें तो दोनों के जन्म के स्टैंडर्ड टाइम के मुताबिक अभी समय थोड़ा खराब चल रहा है। इसी कारण उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म रावण भी पिट गई।पं. मनीष शर्मा के मुताबिक ऐश्वर्या की कुंडली में गुरु नीच का है और उन्हें राहु की महादशा भी चल रही है। यही योग उन्हें मां बनने में भी परेशानी देगा। इस कारण 2006 के बाद उनकी कोई भी फिल्म उन्हें ज्यादा सफलता नहीं दिला सकी। ऐश को पैर संबंधी भी कोई समस्या रह सकती है।अभिषेक की कुंडली में गज केसरी योग है, इससे उन्हें धन-संपत्ति संबंधी कोई परेशानी नहीं है, वे आर्थिक रूप से हमेशा सक्षम रहेंगे। लेकिन संतान के योग उनकी कुंडली में भी कमजोर दिखाई देते हैं। ऐश्वर्या की कुंडली के नीच के गुरु के कारण दोनों को संतान के लिए अभी तो इंतजार करना पड़ेगा।

No comments:
Post a Comment