दैनिक जागरण के नेशनल ब्यूरो में डिप्टी ब्यूरो चीफ के रूप में कार्यरत संजय सिंह का तबादला कोलकाता कर दिया गया है. वे एक बड़ी जिम्मेदारी निभाने जा रहे हैं. संजय को कोलाकाता में दैनिक जागरण का रेजीडेंट एडिटर बनाया गया है. इसी के साथ यह भी स्पष्ट हो गया है कि बहुत जल्द जागरण का कोलकाता एडिशन शुरू होने जा रहा है. अभी तक कोलकाता में दैनिक जागरण का ब्यूरो आफिस है, जिसके हेड बनारस वाले वरिष्ठ पत्रकार हरबंश तिवारी हैं.
संजय सिंह कानपुर के रहने वाले हैं और कानपुर से दिल्ली वर्ष 1992 में आए। दैनिक जागरण के साथ वर्ष 1996 से हैं. बीच में एक साल के लिए संडे मेल गए थे. फिर वापस जागरण में लौट आए. ब्यूरो के सारे कामधाम को नियोजित करने वाले संजय रेलवे, सिविल एविशेन, ट्रांसपोर्ट बीट भी देखते थे. संजय के जाने से जागरण के नेशनल ब्यूरो में एक सदस्य और कम हो गया.
संजय सिंह कानपुर के रहने वाले हैं और कानपुर से दिल्ली वर्ष 1992 में आए। दैनिक जागरण के साथ वर्ष 1996 से हैं. बीच में एक साल के लिए संडे मेल गए थे. फिर वापस जागरण में लौट आए. ब्यूरो के सारे कामधाम को नियोजित करने वाले संजय रेलवे, सिविल एविशेन, ट्रांसपोर्ट बीट भी देखते थे. संजय के जाने से जागरण के नेशनल ब्यूरो में एक सदस्य और कम हो गया.
साभार - भड़ास ४ मीडिया .कॉम
No comments:
Post a Comment