इंडिया टीवी का दफ्तर अब नोएडा के सेक्टर 16-ए से शिफ्ट होकर ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 85 में जाने की खबर है। दरअसल सेक्टर 16-ए का पूरा परिसर और सारे सिस्टम्स महूआ के मालिक का है। महूआ के मालिक ने उन्हें काफी पहले ही ये परिसर खाली करने की नोटिस दे दी है। अब जब इंडिया टीवी अपने पूरे सेटअप को सेक्टर 85 ले जा रहा है तो उन कर्मचारियों के लिए काफी दिक्कतें पेश आने वाली हैं जो नोएडा या दिल्ली के दूर-दराज के इलाके से दफ्तर पहुंचते हैं।
रजत शर्मा जी ये हम नहीं कह रहे हैं, ये आपके कर्मचारी कह रहे हैं। उनके मुताबिक एक तो पहले से ही दस घंटे दफ्तर में उसके बाद दफ्तर आने में दो घंटे और दफ्तर से घर जाने में दो घंटे यानि कम-से-कम हर कर्मचारी को चौदह घंटे इस चैनल के लिए देने पड़ेंगे। कर्मचारियों की नाराजगी की वजह भी यही है। वैसे भी इन कर्मचारियों को टीवी मीडिया जगत से कटने का डर है सो अलग। सेक्टर 85 में किसी दूसरे चैनल का दफ्तर नहीं है। वहां बिल्कुल एकांत होगा। उपर से दोपहर वाली शिफ्ट के लोग जब दफ्तर से फारिग होकर घर के लिए रवाना होंगे तो देर रात उन्हें चोर-उचक्कों का भय सताएगा सो अलग। सो रजत जी, अपने कर्मचारियों का दर्द सुनिए और कुछ कीजिए।
साभार- chhapas .com
No comments:
Post a Comment