भारत की सोशल नेटवर्किंग साइट आईबीबो।कॉम ने पहला टैलेंट शो की आईबीबो आई- सीरियल स्टार सीरीज की शुरआत की है। इस शो में यूजर्स के द्वारा भेजे गए आवेदन में से, लेखक, डायरेक्टर और अभिनय करने वालों को इंटरनेट सीरियल के लिए चुना जाएगा। यह 24 एपीसोड की सीरीज यूजर्स और आठ अभिनेता, दो डायरेक्टर्स और दो स्क्रिप्टराइटर द्वारा चलायी जाएगी। यह लोग कैमरे के सामने और पीछे काम करेगे। वेबसाइट की पहल के लिए मारुति सुजूकी टाइटल को स्पांसर के रूप में आमंत्रित किया गया है। ’द मारुति सुजूकी आईबीबो आई-सीरियल स्टार’ कन्टेस्ट को जज करने के लिए जी टीवी के लिए ‘तारा’ सीरियल बनाने वाले रमन कुमार और जी न्यूज को लॉन्च करने वाले खालिद हशमी को सम्मिलित किया गया है। यूजर्स आईबीबो।कॉम पर अपनी प्रोफाइल बनाकर आसानी से आईबीबो.कॉम पर अपने वीडियो, स्क्रिप्ट अपलोड करने आसानी से मैक्सिमम वोट हासिल कर सकते हैं। इस कॉन्सेप्ट को तीन कैटिगरी में डिवाइड किया गया है जिसमें अभिनय, निर्देशन और स्क्रिप्टराइटिंग को शामिल किया जाएगा।
साभार- समाचार ४ मीडिया .कॉम
No comments:
Post a Comment