लंदन : ब्रिटेन के फोन हैकिंग मामले में जांचकर्ताओं ने 47 साल की एक महिला को न्याय की दिशा गुमराह करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। मीडिया मुगल रूपर्ट मर्डोक के स्वामित्व वाली न्यूज ऑफ द वर्ल्ड में फोन हैकिंग और पुलिस को रिश्वत दिए जाने की जांच कर रही मेट्रोपोलिटन पुलिस के ऑपरेशन वीटिंग के तहत अब तक 17 लोग की गिरफ्तारी हो चुकी है।
बीबीसी की खबर में बताया गया कि महिला को न्याय की दिशा गुमराह करने की कोशिश में गिरफ्तार किया गया। उसे फिलहाल एसेक्स थाने में हिरासत में रखा गया है। दिसंबर में निजी जांचकर्ता ग्लेन मुलकेयर की गिरफ्तारी के बाद ऑपरेशन वीटिंग में यह पहली गिरफ्तारी है। साभार : एजेंसी
No comments:
Post a Comment